Home haryana चंडीगढ़ में मेट्रो प्रोजेक्ट को लेकर आज होगी अहम बैठक, कई मुद्दों...

चंडीगढ़ में मेट्रो प्रोजेक्ट को लेकर आज होगी अहम बैठक, कई मुद्दों पर होगी चर्चा

15
0

इस बैठक में चंडीगढ़ प्रशासन, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल और एयरपोर्ट अथॉरिटी के वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे।

मोहाली और पंचकूला में मेट्रो प्रोजेक्ट शुरू किया जायेगा। जिसे लेकर आज यूटी प्रशासक गुलाब चंद कटारिया की अध्यक्षता में अहम बैठक राखी गई है। बैठक में मेट्रो प्रोजेक्ट की उपयोगिता, बजट और किराए समेत विभिन्न पहलुओं पर चर्चा होगी। बता दें कि इस बैठक में चंडीगढ़ प्रशासन, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल और एयरपोर्ट अथॉरिटी के वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे।
इस दौरान पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ प्रशासन मेट्रो प्रोजेक्ट को लेकर अपने सुझाव और आपत्तियां सांझा करेंगे। यूटी प्रशासक गुलाब चंद कटारिया की बैठक में मेट्रो लाइट, मेट्रो नियो, पॉड टैक्सी, बीआरटी और पीआरटी जैसे अन्य मुद्दों पर भी विचार किया जाएगा। इसके अलावा ट्राइसिटी में शहीद भगत सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट और रिंग रोड को जोड़ने वाले छोटे मार्गों पर भी चर्चा की जाएगी।
मेट्रो परियोजना की लागत और प्रस्तावित मार्ग
मिली रिपोर्ट के अनुसार ट्राइसिटी में मेट्रो परियोजना की अनुमानित लागत करीब 22 हजार करोड़ रुपये है। इसमें तीन कॉरिडोर प्रस्तावित हैं, जिनकी कुल लंबाई 85.65 किलोमीटर होगी।

चंडीगढ़ – 40.24 किलोमीटर

मोहाली – 31.75 किलोमीटर

पंचकूला – 13.66 किलोमीटर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here