Home haryana लोगों को जेल भेजकर…महाकुंभ से चर्चा में आईं ‘साध्वी’ हर्षा रिछारिया के...

लोगों को जेल भेजकर…महाकुंभ से चर्चा में आईं ‘साध्वी’ हर्षा रिछारिया के नाम पर हो रहा ये बड़ा धोखा

15
0

महाकुंभ से वायरल हुईं ‘सबसे सुंदर साध्वी’ हर्षा रिछारिया लगातार सुर्खियों में हैं.

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ जोरों से चल रहा है. संगम में आस्था की डुबकी लगाने के लिए देश-विदेश से श्रद्धालु त्रिवेणी पहुंच रहे हैं. इसी कुंभ में एक महिला शामिल हुई हैं, जिनकी पिछले काफी समय से चर्चा है कि वो महाकुंभ की ‘सबसे सुंदर साध्वी’ हैं. उनका नाम है हर्षा रिछारिया. कुछ वक्त पहले हर्षा की काफी सारी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं. एक बातचीत के दौरान उन्होंने खुद को सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर बताया था. लेकिन अब खबर आ रही है कि हर्षा रिछारिया की फेक प्रोफाइल बनाकर लोगों से पैसे मांगे जा रहे हैं. इस बात की जानकारी खुद उन्होंने ही दी है.
हर्षा रिछारिया ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वो बता रही हैं कि उनका फर्जी अकाउंट बनाकर लोगों से पैसे मांगे जा रहे हैं और उनके साथ धोखाधड़ी हो रही है. हर्षा का कहना है कि अगर आपके पास किसी भी तरह से ऐसा कोई भी मैसेज आता है तो प्लीज उनको बताएं.
धोखेबाजों को सबक सिखाएंगी हर्षा
हर्षा ने आगे कहा, “अगर आपके पास कोई मैसेज, क्यूआर कोड आता है या फिर कोई डोनेशन के लिए बोल दे तो आप प्लीज उनको रिपोर्ट करिए या फिर उनके स्क्रीनशॉट्स लेकर मुझे भेजिए. ताकि मैं सभी को कलेक्ट करके साइबर सेल में एक कंप्लेन कर सकूं.” उन्होंने वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा, “मेरे नाम का गलत उपयोग करके और मुझे बदनाम करने के लिए अगर मेरे नाम से कोई फर्जी अकाउंट बनाकर आपसे पैसे मांगता है तो कृपया उसे रिपोर्ट करें और उसका स्क्रीनशॉट मुझे भेजें. ताकि हम ऐसे धोखेबाज लोगों को जेल भेजकर सबक सिखा सकें. हर हर महादेव.”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here