आम आदमी पार्टी के इकलाैते पार्षद पदमजीत सिंह मेहता बठिंडा के नए मेयर बन गए हैं।
बठिंडा मेयर चुनाव में आम आदमी पार्टी ने बाजी मार ली है। पार्टी के इकलाैते पार्षद पदमजीत सिंह मेहता बठिंडा के नए मेयर बन गए हैं। कांग्रेस पार्षदों की क्रास वोटिंग से मेहता ने कुर्सी पर कब्जा जमा लिया। हाथ खड़े करके कांग्रेस पार्षदों ने पदमजीत के हक में वोट किया।
बता दें कि बठिंडा नगर निगम में कुल 50 काउंसलर थे। मेयर के चुनाव के लिए 26 का आंकड़ा पार करना था लेकिन पदमजीत को 35 वोटें पड़ीं। गौरतलब है कि इससे पहले भी जालंधर, अमृतसर, लुधियाना, फगवाड़ व पटियाला में भी आप ने बाजी मारी है।