Home haryana Mahakumbh में Jalandhar की महिला कारोबारी बनी साध्वी, सारा कारोबार किया बेटे...

Mahakumbh में Jalandhar की महिला कारोबारी बनी साध्वी, सारा कारोबार किया बेटे के नाम

15
0

महाकुंभ  का आज 22वां दिन है।

13 जनवरी से अब तक 34.97 करोड़ से ज्यादा लोग डुबकी लगा चुके हैं। वहीं इस बीच पंजाब के जालंधर की रहने वाली एक महिला कारोबारी ने साध्वी बनने का ऐलान किया है।
50 साल की अनंत गिरि जालंधर में सिल्वर हाइट्स कॉलोनी में रहती है। हालांकि अब अनंत गिरि ने साध्वी बनने का ऐलान किया है और अभी महाकुंभ में मौजूद हैं।
अपना सारा कारोबार अपने बेटे को सौंपा
वहां अनंत गिरि बच्चों को स्वर योग साधना सिखा रही हैं। बता दें कि स्वामी अनंत गिरि का विवाह 1996 में हुआ था। उनके पति की साल 2012 में मौत हो गई थी।
जानकारी के अनुसार महिला ने अपना सारा कारोबार अपने बेटे को सौंप दिया है। पति के निधन के बाद उन्होंने अपने पति का कारोबार संभाला और एक सफल व्यवसायी बन गईं। हालांकि जब उनका बेटा संचित 20 साल का हुआ तो उन्होंने पूरा कारोबार उसे सौंप दिया और आध्यात्मिक साधना का मार्ग अपना लिया।
महाकुंभ मेले में 60 हजार से ज्यादा जवान तैनात हैं। इसके साथ ही भीड़ संभालने के लिए 100 से ज्यादा नए IPS को भी उतारा गया है। वहीं भगदड़ के बाद से हेलिकॉप्टर से भीड़ की मॉनिटरिंग की जा रही है। साथ ही 2750 CCTV भी लगाए गए हैं।
26 फरवरी तक चलेगा मेला महाकुंभ
बता दें कि महाकुंभ दुनिया के सबसे बड़े और सबसे महत्वपूर्ण धार्मिक समागमों में से एक है। यह हर 12 साल में भारत के चार स्थानों में से एक पर आयोजित किया जाता है। बता दें कि महाकुंभ मेला 13 जनवरी को शुरू हुआ है और यह 26 फरवरी तक चलेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here