Home haryana Punjab: बॉर्डर पर बदला Retreat Ceremony का समय, जानें नई Timing

Punjab: बॉर्डर पर बदला Retreat Ceremony का समय, जानें नई Timing

16
0

भारत-पाक बॉर्डर पर रिट्रीट सैरेमनी का समय बदल दिया गया है।

हुसैनीवाला भारत-पाक बॉर्डर पर रिट्रीट सैरेमनी का समय बदल दिया गया है। अब रिट्रीट सैरेमनी शाम 5 से 5.30 बजे तक होगी। बी.एस.एफ. के अधिकारियों ने बताया कि मौसम और समय बदलने के साथ-साथ रिट्रीट सैरेमनी का समय बदला गया है।
वहीं आपको बता दें कि मौसम विभाग ने आने वाले दिनों के लिए ठंड और कोहरे की चेतावनी जारी की है।  विभाग का कहना है कि एक नई वैस्टर्न डिस्टर्बैंस सक्रिय हो रही है। इसके बाद पंजाब के कुछ जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
पंजाब में बीते दिन भी कई इलाकों में बादल छाए रहे और शीत लहर के कारण लोगों को एक बार फिर ठंड के प्रकोप का सामना करना पड़ा। कई इलाकों में सुबह-शाम कोहरा छाया रहा और कम विजिबिलिटी के कारण वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
उधर, मौसम विभाग ने आज 8 जिलों में कोहरे का अलर्ट जारी किया है। वहीं, आज से कई जिलों में बारिश का भी अनुमान जताया गया है। विभाग अनुसार आज जिला अमृतसर, तरनतारन, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, संगरूर, पटियाला और मलेरकोटला में कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है।
इसके साथ ही आज से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है, जिसका असर पंजाब के मौसम पर भी देखने को मिलेगा। इसके चलते आज से राज्य के कई इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है। हालांकि, कई जगहों पर बारिश का असर आज नहीं बल्कि कल से दिखेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here