Home haryana Ludhiana के लोगों को 7 दिन तक झेलनी पड़ेगी परेशानी

Ludhiana के लोगों को 7 दिन तक झेलनी पड़ेगी परेशानी

15
0

लुधियाना के लोगों को 7  दिन तक परेशानी  झेलनी पड़ेगी।

दरअसल, ट्रैक की रिपेयर के चलते इशमीत चौक के रेलवे फाटक को 7 दिन के लिए बंद किया जा रहा है।
PunjabKesari
उक्त फाटक एक से 7 फरवरी तक बंद रहेंगे। इस संबंधी रेलवे विभाग द्वारा ट्रैफिक पुलिस को सूचित कर दिया गया है और ट्रैफिक पुलिस ने अपने स्तर पर इंतजाम करने और लोगों को जागरूक करने के प्रयास शुरू कर दिए है। बता दे की इशमीत चौक के रेलवे फाटक कई इलाकों को आपस में जोड़ते है। फाटक के नजदीक ही शहर के 2 बड़े स्कूल भी है। फाटक 7 दिन के लिए बंद होने के चलते लोगों को काफी परेशानी पेश आएगी तथा पक्खोवाल रोड रेल अंडर ब्रिज तथा रेल ओवर ब्रिज पर वाहनों की आवाजाही बढ़ाने के आसार है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here