Home haryana Jalandhar पुलिस को मिली सफलता, भारी संख्या में अवैध शराब सहित तस्कर...

Jalandhar पुलिस को मिली सफलता, भारी संख्या में अवैध शराब सहित तस्कर गिरफ्तार

14
0

जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है।

पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा के नेतृत्व में जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने शहर में एक नशा तस्कर को 14 पेटी अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान सूरज चंद्र पुत्र सुभाष चंद्र निवासी न्यू दशमेश नगर जालंधर के रूप में हुई है।
PunjabKesari
पुलिस कमिश्नर ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि सूरज चंद्र नहर पुली कोट सिद्दीकी के आसपास अवैध शराब बेच रहा है। सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को सफेद रंग की होंडा अमेज कार के साथ गिरफ्तार कर लिया। स्वपन शर्मा ने बताया कि पुलिस ने वाहन की तलाशी के दौरान विभिन्न लेबल की कुल 14 पेटी अवैध शराब बरामद की। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 61-1-14 के तहत पुलिस स्टेशन डिवीजन नंबर 02, जालंधर में FIR नंबर 2 तारीख 26.01.2025 दर्ज की गई है। पुलिस द्वारा मामले की आगे जांच की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here