Home haryana जालंधर में भूलकर भी इन रास्तों से ना निकलें, गणतंत्र दिवस पर...

जालंधर में भूलकर भी इन रास्तों से ना निकलें, गणतंत्र दिवस पर ये रास्ते रहेंगे बंद, यहां जानें Route Plan

18
0

गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियां जोरों पर हैं।

जालंधर में 26 जनवरी को शहर के गुरु गोबिंद सिंह स्टेडियम में आयोजित होने वाले  गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियां जोरों पर हैं।  वहीं आम लोगों को किसी तरह की असुविधा का सामना न करना पड़े, इसके लिए ट्रैफिक डायवर्ट कर दिया गया है।  कमिश्नरेट जालंधर की तरफ़ से बस स्टैंड जालंधर से आने-जाने वाली यात्री बसों और वाहनों के लिए निम्नलिखित अनुसार रूट डायवर्ट किए गए हैं।
✦ डायवर्जन पॉइंट
1. समरा चौक से *नोकादर मोगा साइड तक – प्रवेश वर्जित
2. टी-पॉइंट नकोदर रोड से मिल्कबार चौक – भारी वाहन प्रवेश वर्जित
3. नकोदर रोड से गुरु नानक मिशन चौक तक – प्रवेश वर्जित
4.टी-पॉइंट एपीजे कॉलेज से चुनमुन चौक तक – प्रवेश वर्जित
5. मसंद चौक से मिल्कबार चौक – कोई भारी वाहन प्रवेश नहीं करेगा
6. गीता माता मंदिर से चुनमुन चौक तक ट्रैफिक सिग्नल लाइट – प्रवेश वर्जित
7. प्रतापपुरा नकोदर रोड से सी.टी. संस्थान – अर्बन एस्टेट – कूल रोड – समरा चौक – प्रवेश निषेध
✦ डायवर्सन टाइमिंग
 सुबह 7:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक (26 जनवरी 2025)
ट्रैफिक डायवर्जन डिटेल्स
1. बसों/भारी वाहनों के लिए:
 * जालंधर बस स्टैंड से कपूरथला – PAP चौक और करतारपुर रोड की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
2. हल्के वाहनों के लिए
जालंधर बस स्टैंड से नकोदर-शाहकोट – समरा चौक → कूल रोड → ट्रैफिक सिग्नल लाइट → अर्बन एस्टेट फेज II → सी.टी. इंस्टीट्यूट वाया गांव प्रतापपुरा रूट का उपयोग करेंगे और वडाला चौक-रविदास चौक रूट से आने-जाने की पूर्णतः मनाही रहेगी।
3. जालंधर बस स्टैंड से नकोदर-शाहकोट-मोगा तक यातायात के लिए:
 * पीएपी चौक → रामामंडी चौक → मैकडोनाल्ड्स → जमशेर → नकोदर → शाहकोट → मोगा से डायवर्जन।
*पार्किंग डिटेल्स*
बस पार्किंग
* मिल्कबार चौक से टी-प्वाइंट नकोदर रोड तक सड़क के दोनों ओर।
* सिटी अस्पताल चौक से गीता मंदिर चौक तक सड़क के दोनों ओर।
गाड़ी खड़ी करने की जगह
* मिल्कबार चौक से मसंद चौक (डेरा सतकरतार) तक सड़क के दोनों ओर।
* मसंद चौक से गीता मंदिर चौक तक सड़क के दोनों ओर।
* मिल्कबार चौक से रेडक्रॉस भवन तक।
दोपहिया वाहन पार्किंग
* सिटी हॉस्पिटल से जवाहर नगर मार्केट तक सड़क के दोनों ओर।
प्रेस पार्किंग:
* स्टेडियम के पीछे
ट्रैफिक की सुरक्षा और सुचारू प्रवाह सुनिश्चित करने के लिए, जालंधर कमिश्नरेट पुलिस सभी नागरिकों से 26 जनवरी 2025 को श्री गुरु गोबिंद सिंह स्टेडियम के पास की सड़कों से बचने की अपील करती है। इस गणतंत्र दिवस समारोह को सभी के लिए शांतिपूर्ण और सुरक्षित बनाने के लिए आपका सहयोग आवश्यक है। सहायता के लिए पुलिस हेल्पलाइन 0181-2227296 पर संपर्क करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here