पंजाब सरकार की तरफ से मार्च में प्राइमरी स्कूल टीचर्स के दूसरे बैच को ट्रेनिंग के लिए फिनलैंड भेजा जाएगा।
पंजाब की भगवंत मान सरकार की तरफ से राज्य की शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने पर काम किया जा रहा है। इसी मिशन के तहत पंजाब सरकार द्वारा मार्च में प्राइमरी स्कूल टीचर्स के दूसरे बैच को ट्रेनिंग के लिए फिनलैंड भेजा जाएगा। जिसके लिए प्रदेश के शिक्षा विभाग ने अपनी पूरी तैयारी कर ली है। इस बात की घोषणा प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने की है। उन्होंने बताया कि टीचर्स के दूसरे बैच की ट्रेनिंग के लिए तुर्कू यूनिवर्सिटी के साथ एक MoU साइन किया है।
तुर्कू यूनिवर्सिटी के साथ साइन हुआ MoU
शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने एसएएस नगर (मोहाली) के फेज 11 में स्कूल ऑफ एमिनेंस के दौरे के दौरान इस बात की घोषणा की है। इस दौरान उनके साथ फिनलैंड की यूनिवर्सिटी ऑफ टुर्कू के एक्सपर्ट का एक ग्रुप भी मौजूद था। शिक्षा मंत्री ने बताया कि दूसरे बैच में 72 प्राइमरी स्कूल टीचर्स होंगे, जिनकी ट्रेनिंग के लिए राज्य सरकार ने तुर्कू यूनिवर्सिटी के साथ MoU साइन किया हैं। इस MoU के तहत 3 हफ्ते की ट्रेनिंग प्रोग्राम में एक हफ्ते पंजाब और उसके बाद दो हफ्ते फिनलैंड में टीचर्स को ट्रेंड किया जाएगा।
टीचर्स ट्रेनिंग का उद्देश्य
शिक्षा मंत्री ने कहा कि इस ट्रेनिंग से पाठ्यक्रम को आकार देने और ज्ञान के सफल आदान-प्रदान में मदद मिलेगी। उन्होंने आगे बताया कि इस ट्रेनिंग प्रोग्राम का उद्देश्य शिक्षकों को टीचर्स को इफेक्टिव प्राइमरी स्कूल टीचींग टेक्नीक से लैस करना है। हरजोत सिंह बैंस ने कहा कि इस पहल से टीचर्स को वैल्युएबल स्किल और मेथड हासिल करने में मदद मिलेगी, जो उनकी ट्रेनिंग प्रेक्टिस को को बढ़ाएंगी। जिससे क्लास में छात्रों का रिजल्ट बेहतर बनेगा।