Home haryana Jalandhar में आज इन रास्तों से गुजरने से पहले पढ़ लें...

Jalandhar में आज इन रास्तों से गुजरने से पहले पढ़ लें ये खबर, पुलिस ने डायवर्ट किया रूट

21
0

जालंधर में आज श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ के अवसर को लेकर विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी।

जिस कारण शहर में कुछ रास्तों को बंद कर दिया गया है। लोगों को परेशानी न हो इसके लिए जिला प्रशासन ने रुट डायवर्ट कर दिए हैं। साथ ही श्री देवी तालाब मंदिर में इसे लेकर प्रोग्राम भी रखा गया है।
शोभायात्रा 12 बजे शुरू होगी और शाम 6 बजे समाप्त होगी
बता दें कि बुधवार को ये यात्रा श्री देवी तालाब मंदिर से शुरू होगी और पूरे शहर से गुजरेगी। ये शोभायात्रा श्री देवी तालाब मंदिर से दोपहर 12 बजे शुरू होगी और शाम करीब 6 बजे समाप्त होगी। शोभायात्रा में लाखों लोगों के पहुंचने का अनुमान है।  जिसके कारण पुलिस ने शोभायात्रा वाले रूट पर करीब सात घंटे के लिए रास्ता डायवर्ट किया है।
पुलिस ने डायवर्ट किया रास्ता
श्री देवी तालाब मंदिर, अड्डा होशियारपुर चौक, अड्डा टांडा चौक, खिंगरा गेट, पंज पीर चौक, फगवाड़ा गेट मार्केट, मिलाप चौक, श्री राम चौक (कंपनी बाग चौक), भगवान वाल्मीकि चौक (ज्योति चौक), अड्डा होशियारपुर चौक, जेल चौक, पटेल चौक, भगवान वाल्मीकि गेट सहित अन्य एरिया शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here