Home Latest News Scorpio ने ढाई साल की मासूम बच्ची को कुचला, मौके पर तोड़ा...

Scorpio ने ढाई साल की मासूम बच्ची को कुचला, मौके पर तोड़ा दम, पंजाब के बरनाला में हादसा

21
0

पंजाब के बरनाला में एक स्कॉर्पियो ने ढाई साल की मासूम बच्ची को कुचल दिया है।

पंजाब के बरनाला से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। यहां एक प्राइवेट स्कूल मैनेजमेंट की स्कॉर्पियो गाड़ी से कुचलकर ढाई साल की बच्ची की मौत हो गई है। मृतक की पहचान ढाई साल की बच्ची जोया के रूप में हुई है।
यह घटना एक चर्च के पास घटी है। स्कूल स्टाफ ने न तो मृतक के परिजनों से संपर्क किया और न ही माफी मांगी है। मृत बच्ची की मां अनुपमा का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक बच्ची के माता-पिता ने कड़ी कार्रवाई की मांग की है। वहीं, इस पूरी घटना की सीसीटीवी फुटेज सामने आने पर पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है।
पहले भी हुए हादसे
बता दें, इससे पहले रविवार देर रात पठानकोट-अमृतसर नेशनल हाईवे पर भी एक हादसा हुआ था। यहां एक ट्रोली चालक की मौत हो गई थी। ट्राला चालक जम्मू से अमृतसर की तरफ जा रहा था लेकिन गुरदासपुर बस टर्मिनल के पास हाईवे पर बने पुल से गुजरते समय अचानक ट्राले का टायर फटने से हादसा हुआ था।
इससे पहले फतेहाबाद के दो युवकों की देर रात पंजाब के पटियाला में एक सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई थी। दरअसल, धुंध के कारण कार डिवाइडर से जा टकराई थी। जिसके बाद पंजाब पुलिस ने सूचना के आधार पर युवकों को अस्पताल भर्ती कराया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here