Home haryana Jalandhar के Nikku Park को लेकर अहम खबर, जारी की गई हिदायतें

Jalandhar के Nikku Park को लेकर अहम खबर, जारी की गई हिदायतें

20
0

 डिप्टी कमिश्नर डा.हिमांशु अग्रवाल ने आज निक्कू पार्क में बच्चों के मनोरंजन के लिए लगाए झूलो, पार्क की साफ-सफाई, रौशनी के प्रबंध आदि का जायजा लिया।

यहां निक्कू पार्क में अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (शहरी विकास) जसबीर सिंह सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों और चिल्ड्रन पार्क समिति के साथ बैठक की अध्यक्षता करते हुए डिप्टी कमिश्नर ने निर्देश दिए कि जिन झूलों की मुरम्मत होने वाली है उनको ठीक करवाने की प्रक्रिया जल्द पूरी की जाए।
nikku park
डा. अग्रवाल ने कहा कि पार्क की नुहार बदलने के लिए कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी एंव किसी भी प्रकार की समस्या होने पर उनके ध्यान में लाई जाए। उन्होंने समिति और नगर निगम के अधिकारियों को पार्क की हर पक्ष से साफ-सफाई यकीनी बनाने की हिदायतें दी। उन्होंने कहा कि पार्क के बाहर से रोजाना कूड़ा उठाना यकीनी बनाया जाए। इसके इलावा पार्क में पत्तों एंव अन्य अवशेष के निपटारे के लिए नगर निगम को पार्क में पिटस के लिए जगह की निशानदेही करने को कहा ताकि अवशेष से खाद बनाई जा सके।
nikku park jalandahr
निक्कू पार्क को और बढ़िया बनाने पर जोर देते हुए डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि यह पार्क बच्चों के लिए मनोरंजन का बड़ा स्थान होने के साथ- साथ शहर की पहचान का भी प्रतीक है। उन्होंने समिति सदस्यों को पार्क में नए सी.सी.टी.वी. कैमरे लगवाने के अलावा पुराने खराब कैमरों की तुरंत मुरम्मत करवाने के निर्देश दिए। इसके इलावा पार्क में शाम के समय रौशनी के प्रबंधों का जायजा लेते हुए बच्चों और लोगों की सुविधा के लिए पार्क में जल्द से जल्द फलड्ड लाईटें लगवाने को कहा। मीटिंग में एस.डी.एम. रणदीप सिंह हीर, ज्वाइंट कमिश्नर जालंधर नगर निगम मनदीप कौर के अलावा जालंधर नगर निगम और अलग- अलग विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here