Home haryana Jalandhar Police को मिली बड़ी सफलता

Jalandhar Police को मिली बड़ी सफलता

20
0

जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए एक व्यक्ति को काबू किया है।

पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा (Police Commissioner Swapan Sharma) के नेतृत्व में जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने एक नशा तस्कर को गिरफ्तार कर उसके पास से 45 किलोग्राम भुक्की बरामद की है।
PunjabKesari
इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर ने बताया कि CIA स्टाफ की पुलिस टीम ने 2 आरोपियों मनजीत सिंह उर्फ ​​मनी पुत्र बलवीर सिंह निवासी गांव उमरेवाल नजदीक माता दा मंदिर, थाना मेहतपुर जालंधर और जुगराज सिंह उर्फ जोगा पुत्र गुरनाम सिंह  को गिरफ्तार किया था। इनके पास से क्रमश: 1 किलो 25 ग्राम हेरोइन व 5 किलो 58 ग्राम अफीम बरामद की गई। जांच के दौरान पता चला है कि नशा तस्करी गिरोह का सरगना इंद्रजीत सिंह उर्फ ​​लाबू पुत्र पिप्पल सिंह निवासी गांव दोलेवाल, थाना कोट ईसे खां मोगा है। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि इसी दौरान पुलिस ने उसके ड्राइवर प्रकाश सिंह उर्फ ​​पाशा पुत्र गुरचरण सिंह निवासी अम्बेदकर नगर, गिद्दड़बाहा, जिला मुक्तसर साहिब को 45 किलोग्राम भुक्की सहित गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस कमिश्नर ने बताया कि मामला संख्या 181 दिनांक 14.08.2024 धारा 21,18,29-61-85 एनडीपीएस अधिनियम के तहत दर्ज किया गया था और बाद में धारा 15-61-85 एनडीपीएस अधिनियम को जोड़ा गया। उन्होंने कहा कि मामले की आगे जांच की जा रही है तथा विस्तृत जानकारी बाद में सांझा की जाएगी।  आरोपी का अभी तक कोई पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड नहीं मिला है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here