Home haryana Jalandhar: Mayor के नाम का हो गया ऐलान, पढ़ें किसके सिर सजा...

Jalandhar: Mayor के नाम का हो गया ऐलान, पढ़ें किसके सिर सजा ताज

28
0

आखिर जालंधर नगर निगम को मेयर मिल ही गया।

सर्वसम्मति से वनीत धीर को जालंधर नगर निगम का मेयर चुन लिया गया है। वहीं सीनियर डिप्टी मेयर बलबीर सिंह बिट्टू ढिल्लों व डिप्टी मेयर मलकीत सिंह को बनाया गया है। इससे पहले आम आदमी पार्टी के सभी पार्षदों को बस में बिठाकर रैडक्रॉस भवन में  आयोजित शपथ समारोह में लाया गया।

शुक्रवार रात तक नामों पर हुआ था मंथन

21 दिसंबरको संपन्न हुए जालंधर नगर निगम के चुनाव के तुरंत बाद ही आम आदमी पार्टी के नेतृत्व ने मेयर ,सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर के नाम पर चर्चा का क्रम शुरू कर दिया था जो अब फाइनल हो गया है। पता चला है कि पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा जालंधर के मेयर के नाम पर तो सहमति पहले से ही जताई जा चुकी है ।
तीन पदों के लिए 6 नामों के पैनल पर विचार चर्चा हुई थी, जिस दौरान तीन नामों को फाइनल तो कर लिया गया । पता चला है कि सीनियर डिप्टी मेयर पद के लिए दो महिला पार्षदों के बीच जबरदस्त मुकाबला चल रहा था परंतु उनमें से एक नाम पर मोहर लगा दी गई है । पार्टी सूत्रों की माने तो जालंधर का मेयर वैस्ट हल्के से, सीनियर डिप्टी मेयर सेंट्रल तथा डिप्टी मेयर कैंट विधानसभा क्षेत्र से बनाया जा रहा है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here