Home haryana ‘Hindi राष्ट्रीय Language नहीं…’ बयान देकर बुरे फंसे Ashwin

‘Hindi राष्ट्रीय Language नहीं…’ बयान देकर बुरे फंसे Ashwin

26
0

 सोशल मीडिया पर आर अश्विन का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

 बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बीच टीम इंडिया के धाकड़ स्पिन गेंदबाज आर अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेकर हर किसी को हैरान कर दिया था। वहीं अब हिंदी भाषा को लेकर दिए गए बयान के बाद अश्विन एक बार फिर से चर्चाओं में आ गए हैं। अश्विन ने ये बयान तमिलनाडु के चेन्नई में एक निजी इंजीनियरिंग कॉलेज में दिया है, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
‘हिंदी राष्ट्रीय भाषा नहीं’
हाल ही में अश्विन ने चेन्नई में एक निजी इंजीनियरिंग कॉलेज में स्नातक समारोह में भाग लिया। जिसके बाद अश्विन ने सबसे पहले मंच संभाला और पूछा कि कितने लोग अंग्रेजी समझते हैं। फिर उन्होंने तमिल और हिंदी के बारे में भी यही सवाल पूछा। “घर में अंग्रेजी के छात्र हैं…मुझे भी हाँ बोलो। तमिल?” जैसे ही अश्विन ने तमिल कहा, कॉलेज में शोर मच गया। फिर उन्होंने कहा, “ठीक है… हिंदी?” भीड़ से कोई उत्साह न देखकर अश्विन ने कहा “मैंने सोचा कि मुझे यह कहना चाहिए, हिंदी एक आधिकारिक भाषा है, न कि राष्ट्रीय भाषा।”
जानकारी के लिए बता दें, भारत के संविधान में हिंदी को राष्ट्रीय भाषा का दर्जा दिया गया है। तमिलनाडु में इस भाषा का प्रयोग हमेशा से ही एक संवेदनशील विषय रहा है। अब अश्विन के इस बयान के बाद फैंस के रिएक्शन भी सोशल मीडिया पर सामने आ रहे हैं।
इंटरनेशनल क्रिकेट से ले चुके संन्यास
आर अश्विन अब इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना आखिरी मैच खेला। अश्विन ने टीम इंडिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में 537 विकेट चटकाए थे। अब अश्विन आईपीएल 2025 में सीएसके के लिए खेलते हुए दिखाई देंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here