Home haryana एक भारतीय बनेगा कनाडा का PM? जानिये वो नाम जो बन सकता...

एक भारतीय बनेगा कनाडा का PM? जानिये वो नाम जो बन सकता है अगला प्रधानमंत्री

19
0

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के इस्तीफे के बाद कनाडा में नया PM चुनने के लिए दौड़ शुरू हो गई है।

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के इस्तीफे के बाद कनाडा में नया PM चुनने के लिए दौड़ शुरू हो गई है। PM बनने की दौड़ में लिबरल पार्टी के कई बड़े नेताओं के नाम सामने आए है। इन नामों में 2 भारतीय नाम भी शामिल है। कयास लगाए जा रहे है कि अगला प्रधानमंत्री भारतीय मूल का हो सकता है। इसमें से एक नाम सांसद अनीता आनंद और दूसरा नाम अल्बर्टा के सांसद जॉर्ज चहल का है।
ये नाम भी PM रेस में-
क्रिस्टिया फ्रीलैंड, अनीता आनंद, जॉर्ज चहल, डोमिनिक लेब्लांक, फ्रांस्वा-फिलिप शैम्पेन, मेलानी जोली, क्रिस्टी क्लार्क, मार्क कार्नी का नाम भी इस रेस में शामिल हैं। इन राजनेताओं में से ही कोई एक कनाडा का अगला PM बन सकता है।
अनीता आनंद का सम्बन्ध पंजाब और तमिलनाडु से-
प्रधानमंत्री बनने के लिए सामने आए नामों में से एक मौजूदा परिवहन मंत्री ‘अनीता आनंद’ हैं। अनीता के माता-पिता का सम्बन्ध भारत के तमिलनाडु और पंजाब से है। इनके पास राजनीति में काफी अनुभव है। कोरोना महामारी के दौरान अपने काम के दम पर काफी आनंद ने काफी लोकप्रियता प्राप्त की थी। कनाडा में रहने वाले भारतीय मूल के लोगों में भी अनीता आनंद की छवि अच्छी मानी जाती है।
सिख कॉकस के मौजूदा अध्यक्ष जॉर्ज चहल-
लिबरल पार्टी के अल्बर्टा से सांसद ‘जॉर्ज चहल’ भी PM रेस में हैं। एक वकील के तौर पर चहल ने कैलगरी सिटी में काम किया है। वह सिख कॉकस के मौजूदा अध्यक्ष भी हैं। जॉर्ज चहल पिछले कुछ समय के दौरान ट्रूडो की आलोचना करते नजर आए हैं।
ये है सबसे मजबूत दावेदार-
कनाडा की उप-प्रधानमंत्री और पूर्व वित्त मंत्री ‘क्रिस्टिया फ्रीलैंड’ PM पद्द के लिए सबसे बड़ी दावेदार मानी जा रही है। आर्थिक मामलों पर उनकी पकड़ और अंतर्राष्ट्रीय मामलों में अनुभव उन्हें इस रेस में आगे ले जाता है। ट्रूडो के बेहद करीबी माने जाने वाले ‘डोमिनिक लेब्लांक’ भी पीछे नहीं है। वह कनाडा के मौजूदा वित्त मंत्री है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here