टाइगर श्रॉफ के इस पोस्ट पर एक्टर सुधांशु पांडे ने कमेंट किया कि डेंगू के बाद ऐसा प्रभाव कमाल का है.
वहीं टाइगर की मां आयशा श्रॉफ ने भी इस पोस्ट पर कमेंट किया. उन्होंने बेटे की हालत देखने के बाद रोने वाली इमोजी कमेंट की. ज्यादातर फैंस ने टाइगर के इस पोस्ट के कमेंट बॉक्स में गेट वेल सून लिखा है.
टागर श्रॉफ की आने वाली फिल्में
टाइगर श्रॉफ की पिछली रिलीज फिल्म ‘सिंघम अगेन’ (2024) थी, जिसमें उनका सपोर्टिंग रोल था. इसके पहले उनकी फिल्म बड़े मियां छोटे मियां आई थी और वो फिल्म फ्लॉप हुई थी.
टाइगर श्रॉफ की आने वाली फिल्म का नाम बागी 4 है जो इसी साल 5 सितंबर को रिलीज होने वाली है. फिल्म में टाइगर के अलावा संजय दत्त भी अहम रोल में नजर आएंगे. फिल्म के पोस्टर आ चुके हैं और फैंस उनकी इस फिल्म का इंतजार कर रहे हैं.