Home haryana प्यार का इजहार किए बिना ही एक दूसरे को डेट करने लगे...

प्यार का इजहार किए बिना ही एक दूसरे को डेट करने लगे थे जेनेलिया-रितेश, 10 साल बाद की थी शादी

21
0

बॉलीवुड में कई ऐसे कपल हैं जो फैंस के लिए आइडियल हैं.

बॉलीवुड के पॉपुलर कपल रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा को क्यूट कपल कहा जाता है. कई सालों से ये दोनों साथ में हैं और सोशल मीडिया पर दोनों के बीच की केमिस्ट्री हमेशा देखने को मिलती है. रितेश-जेनेलिया को लोग फिल्मों से ज्यादा रियल लाइफ में देखना पसंद करते हैं. इनका रिश्ता शादी के पहले 10 साल चला था और आप जानकर हैरान हो जाएंगे कि किसी ने किसी को 10 सालों तक प्रपोज ही नहीं किया था.
जी हां, जेनेलिया और रितेश ने खुद इस बात का खुलासा किया था कि वो 10 साल रिलेशन में रहे, फिर शादी की. लेकिन इन सालों में कभी दोनों ने एक-दूसरे को प्रपोज नहीं किया. जिस शो में उन्होंने ये बताया था वहां बैठे लोगों का भी शॉकिंग एक्सप्रेशन देखने को मिला.

रितेश देशमुख ने जेनेलिया को क्यों नहीं किया प्रपोज?

कपिल शर्मा के शो में एक बार रितेश देशमुख और जेनेलिया बतौर गेस्ट आए थे. कपिल ने उनसे कहा था कि वो इंडस्ट्री के क्यूट कपल में से एक हैं और लोग उनकी केमिस्ट्री को पसंद करते हैं. फिर कपिल ने पूछा कि सुना है आपने शादी के पहले 10 साल तक एक-दूसरे को डेट किया है. तो किसने किसे प्रपोज किया ये बताइए. इसपर रितेश और जेनेलिया पहले हंसते हैं और कहते हैं किसी ने नहीं. इसपर कपिल शर्मा और बाकी लोग हैरान हो गए थे.
फिर जेनेलिया ने कहा, ‘हां सच में हमारी दोस्ती हुई, प्यार हुआ, लेकिन हमने कभी एक-दूसरे को प्रपोज नहीं किया, क्यों रितेश किया क्या?’ तो रितेश ने कहा था, ‘नहीं….कभी नहीं, इसकी जरूरत ही नहीं पड़ी. हमने एक-दूसरे को समझा, प्यार में आए और फिर जब लगा शादी कर लेनी चाहिए तो वो भी कर ली.’ इसके बाद सभी हंसने लगते हैं.

रितेश देशमुख और जेनेलिया की शादी

2002 में फिल्म तुझे मेरी कसम के सेट पर रितेश और जेनेलिया मिले थे. ये दोनों की डेब्यू फिल्म थी और इसकी शूटिंग के दौरान उनकी अच्छी दोस्ती हुई. इसके बाद ये रिलेशनशिप में आए और साल 2012 में कपल ने शादी कर ली थी. रितेश और जेनेलिया को दो बेटे रियान और राहेल हुए. सोशल मीडिया पर रितेश और जेनेलिया फैंस के लिए कोई न कोई पोस्ट शेयर करते रहते हैं. रितेश और जेनेलिया की एक प्रोडक्शन कंपनी है, जिसके तहत मराठी फिल्में बनाई जाती हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here