Home delhi Aunty थोड़ा बच के! सामने से आ रही थी बस, कुर्सी पर...

Aunty थोड़ा बच के! सामने से आ रही थी बस, कुर्सी पर Mobile Phone रख रील बनाने में थीं मस्त

16
0

पंजाब के नवांशहर में एक महिला भांगड़ा डालकर रील बनाने के चक्कर में ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ा दी.

पंजाब के नवांशहर में एक महिला रील बनाने के दौरान ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाती नजर आई. लेकिन हैरानी की बात ये रही कि उसे कोई रोकने वाला नहीं था. महिला ने लोगों की जान जोखिम में डालकर बीच सड़क रील बनाने लगी. जिसके बाद सड़क से आने जाने वाले कई वाहन रुक गए. महिला की रील बनाने की हरकत से हर कोई हैरान रह गया. वहीं महिला द्वारा बीच सड़क पर रील बनाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
मामला नवांशहर का है जहां एक महिला भांगड़ा डालकर रील बनाने के चक्कर में ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ा दी. महिला ने सब्जी मंडी में एक दुकान के सामने कुर्सी लेकर बीच सड़क पहुंची. वहीं कुर्सी के ऊपर मोबाइल रख सड़क पर ही रील बनाने लगी. महिला द्वारा बीच सड़क पर रील बनाने के दौरान ट्रैफिक जाम हो गया. लेकिन महिला रील बनाती रही. इस दौरान पंजाब रोडवेज की बस समेत कई वाहन सड़क पर खड़े हो गए जिससे जाम की स्थित बन गई.

बीच सड़क महिला ने बनाई रील

सोशल मीडिया पर रील शेयर करने और फेमस होने के लिए लोग तरह-तरह के जोखिम लेने से भी नहीं घबराते हैं. सोशल मीडिया पर रील शेयर करने को लेकर एक महिला बीच सड़क पर रील बनाने लगी. वहीं रील बनाने के दौरान सड़क पर जाम लग गया. हालांकि महिला को इससे कोई फर्क नहीं पड़ रहा था वो रील बनाने में व्यस्त थी. जानकारी के मुताबिक महिला भांगड़ा रील बना रही थी. बीच सड़क पर कुर्सी पर मोबाइल रखकर रील बनाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

वीडियो हो रहा वायरल

जानकारी के मुताबिक रील बनाने के बाद महिला रफूचक्कर हो गई. वहीं जब महिला भांगड़ा रील बना रही थी उस वक्त किसी ने महिला का रील बनाते हुए वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो वायरल होने पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here