Home haryana पंजाब में 5 नगर निगमों और 44 नगर परिषदों का चुनाव, कब...

पंजाब में 5 नगर निगमों और 44 नगर परिषदों का चुनाव, कब आएंगे नतीजे?

16
0

पंजाब की 5 नगर निगमों, 41 नगर परिषद व नगर पंचायतों के लिए वोटिंग शुरु हो चुकी है.

पंजाब की 5 नगर निगम और 44 नगर पालिका परिषदों के साथ नगर पंचायतों के लिए मतदान शुरु हो चुका है. चुनाव आयोग के मुताबिक वोटिंग सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक होगी. शाम करीब पांच बजे से वोटों की गिनती शुरु की जाएगी. जिसके बाद चुनाव नतीजे सामने आएंगे. अमृतसर नगर निगम के चुनाव के दौरान बूथ पर मशीन खराब होने के कारण मतदान शुरू होने में देरी हुई. सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंचे और को ठीक किया. जिसके बाद मतदान शुरु हो सका.

पंजाब के पांच नगर निगमों में बड़े शहर अमृतसर, जालंधर, लुधियाना, पटियाला और फगवाड़ा शामिल हैं. जहां आज वोटिंग कराई जा रही है. नगर निकाय चुनाव के लिए कुल 3,336 उम्मीदवार मैदान में हैं. इन चुनावों के लिए कुल 3,809 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं. इस चुनाव में 17.75 लाख महिलाएं समेत 37.32 लाख मतदाता आज वोट डालकर अपने शहर की सरकार चुनेंगे.

अमृतसर में भारी पुलिस बल तैनात

अमृतसर में नगर निगम चुनाव के लिए 85 वार्ड बनाए गए हैं. जहां 811 बूथों पर वोटिंग हो रही है. जिनमें से 300 को संवेदनशील और 245 को अति संवेदनशील घोषित किया गया है, इन बूथों के अलावा पूरे अमृतसर में सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है. नतीजे घोषित होने तक सुरक्षा बल तैनात रहेंगे.

यहां नहीं होगा आज मतदान

पटियाला और मोगा के धर्मकोट में नामांकन प्रक्रिया के दौरान हुई गड़बड़ियों के मामले में पंजाब सरकार ने अब पटियाला के 7 और धर्मकोट के 8 वार्ड में चुनाव टालने का निर्णय लिया है. पटियाला के वार्ड संख्या 1, 32, 33, 36, 41, 48 व 50 का चुनाव टाल दिया गया है. वहीं धर्मकोट के वार्ड संख्या 1, 2, 3, 4, 9, 10, 11 व 13 का चुनाव टाल दिया गया है.

आप के सामने बड़ी चुनौती

इस चुनाव में चतुर्कोणीय मुकाबला देखने को मिल रहा है. यहां आम आदमी पार्टी, भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस और शिरोमणि अकाली दल के बीच माना जा रहा है. इस चुनाव में आप को खुद को साबित करने की बड़ी चुनौती है.

हालांकि इस चुनाव को लेकर विवाद भी देखने को मिला है. विपक्षी पार्टियों ने आम आदमी पार्टी की सरकार पर चुनाव के दौरान सत्ता का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया. विपक्षी पार्टियों के प्रत्याशियों को नामांकन दाखिल ना करने देने के आरोप लगाए थे. जिसके बाद ये मामला पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक भी गया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here