Home delhi Delhi Metro के Rithala-Kundli Corridor को मंजूरी, PM Modi ने Connectivity के...

Delhi Metro के Rithala-Kundli Corridor को मंजूरी, PM Modi ने Connectivity के लिए बताया बेहतर

25
0

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने दिल्ली मेट्रो के चरण-4 परियोजना के रिठाला-नरेला-नाथूपुर (कुंडली) कॉरिडोर को मंजूरी दे दी है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने दिल्ली मेट्रो के चरण-4 परियोजना के रिठाला-नरेला-नाथूपुर (कुंडली) कॉरिडोर को मंजूरी दे दी है। यह कॉरिडोर 26.463 किलोमीटर लंबा है, जिससे राष्ट्रीय राजधानी और पड़ोसी राज्य हरियाणा के बीच संपर्क और बेहतर होगा।
पीएम मोदी ने इस परियोजना को कनेक्टिविटी के लिए बेहतर बताया। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘देशभर में कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के लिए हम संकल्पबद्ध हैं।
इसी दिशा में हमारी सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में दिल्ली मेट्रो के चौथे चरण के तहत रिठाला-कुंडली कॉरिडोर को स्वीकृति दी है। इससे दिल्ली-हरियाणा के बीच आना-जाना और आसान होगा।‘
इस परियोजना की पूरी लागत 6,230 करोड़ रुपये है। इसे दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (डीएमआरसी) द्वारा भारत सरकार (जीओआई) और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार (जीएनसीटीडी) के मौजूदा 50:50 विशेष प्रयोजन वाहन (एसपीवी) द्वारा चार सालों में कार्यान्वित किया जाना है।
यह लाइन वर्तमान में संचालित शहीद स्थल (नया बस अड्डा) – रिठाला (रेड लाइन) कॉरिडोर का विस्तार होगी और इससे राष्ट्रीय राजधानी के उत्तर पश्चिमी इलाकों जैसे नरेला, बवाना, रोहिणी के कुछ हिस्सों आदि में कनेक्टिविटी बढ़ेगी। इस पूरे खंड में 21 स्टेशन होंगे। इस कॉरिडोर के सभी स्टेशन एलिवेटेड होंगे।
परियोजना पूरा होने के बाद, रिठाला-नरेला-नाथूपुर कॉरिडोर उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में शहीद स्थल न्यू बस अड्डा स्टेशन को दिल्ली के रास्ते हरियाणा के नाथूपुर से भी जोड़ेगा, जिससे पूरे राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में कनेक्टिविटी में जबरदस्त बढ़ोत्तरी होगी।
चरण-4 परियोजना का यह नया कॉरिडोर एनसीआर में दिल्ली मेट्रो नेटवर्क की पहुंच का विस्तार करेगा। इससे अर्थव्यवस्था को और बढ़ावा मिलेगा। रेड लाइन के इस विस्तार से सड़कों पर भीड़भाड़ कम होगी, जिससे मोटर वाहनों से होने वाले प्रदूषण को कम करने में मदद मिलेगी।
इस कॉरिडोर पर बनने वाले स्टेशन रिठाला, रोहिणी सेक्टर 25, रोहिणी सेक्टर 26, रोहिणी सेक्टर 31, रोहिणी सेक्टर 32, रोहिणी सेक्टर 34, बरवाला, रोहिणी सेक्टर 35 और रोहिणी सेक्टर 36 होंगे।
इनके अलावा बवाना इंड्रस्ट्रियल एरिया – 1 सेक्टर 3,4, बवाना इंडस्ट्रियल एरिया – 1 सेक्टर 1,2, बवाना जेजे कॉलोनी, सनोथ, न्यू सनोथ, डिपो स्टेशन, भोरगढ़ गांव, अनाज मंडी नरेला, नरेला डीडीए स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, नरेला, नरेला सेक्टर 5, कुंडली और नाथपुर होंगे।
यह कॉरिडोर दिल्ली मेट्रो का हरियाणा में चौथा विस्तार होगा। वर्तमान में, दिल्ली मेट्रो हरियाणा के गुरुग्राम, बल्लभगढ़ और बहादुरगढ़ तक चलती है।
वर्तमान में दिल्ली और एनसीआर में डीएमआरसी द्वारा 288 स्टेशनों के साथ लगभग 392 किलोमीटर की कुल 12 मेट्रो लाइन संचालित की जा रही हैं। आज, दिल्ली मेट्रो भारत में सबसे बड़ा मेट्रो नेटवर्क है और यह दुनिया की सबसे बड़ी मेट्रो में से एक है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here