Home haryana विदेश भेजने का झांसा देकर मारी लाखों रुपए की ठगी

विदेश भेजने का झांसा देकर मारी लाखों रुपए की ठगी

25
0

थाना बारादरी की पुलिस ने विदेश भेजने के नाम पर एक व्यक्ति से लाखों रुपए की ठगी करने वाले ट्रैवल एजेंट के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

थाना बारादरी की पुलिस ने विदेश भेजने के नाम पर एक व्यक्ति से लाखों रुपए की ठगी करने वाले ट्रैवल एजेंट के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
न्यूजीलैंड भेजने के नाम पर ट्रैवल एजेंट ने 8.31 लाख रुपए ठग लिए। जैसे ही पीड़ित को धोखाधड़ी का पता चला तो उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। जांच के बाद बारादरी थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कर लिया है। आरोपी की पहचान राज कुमार निवासी भुलत्थ जिला कपूरथला के रूप में हुई है।
पुलिस को दी शिकायत में गांव कोटली खां निवासी परमजीत कुमार ने बताया कि उसने अपने भाई गुरविंदर पाल को वर्क परमिट पर न्यूजीलैंड भेजने के लिए आरोपियों के पास फाइल लगाई थी जिसकी 8.31 लाख रुपए फीस भी जमा की गई लेकिन इसके बावजूद काफी समय बीत जाने के बाद भी आरोपी ने न तो उसके भाई का वीजा लगवाया और न ही उसके पैसे लौटाए।
जब ट्रैवल एजैंट से पैसे वापस मांगे तो वह टाल-मटोल करने लगा। बाद में उस एजैंट ने फोन उठाना बंद कर दिया। शिकायत के बाद पुलिस ने जांच के बाद ट्रैवल एजैंट राजकुमार के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here