Home delhi 2 December को होग नवनिर्वाचित 4 विधायकों का शपथ ग्रहण समारोह

2 December को होग नवनिर्वाचित 4 विधायकों का शपथ ग्रहण समारोह

25
0

Punjab उपचुनाव में विजयी रहे 4 विधायकों को 2 December को शपथ दिलाई जाएगी।

Punjab उपचुनाव में विजयी रहे 4 विधायकों को 2 दिसंबर को शपथ दिलाई जाएगी। विधानसभा स्पीकर कुलतार सिंह संधवां इन विधायकों को शपथ दिलाएंगे। शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान उपस्थित रहेंगे। मालूम हो कि इन उपचुनावों में डिंपी ढिल्लों गिद्दड़बाहा हलके से आप के हरदीप सिंह उर्फ डिंपी ढिल्लों, डेरा बाबा नानक से आप के गुरदीप सिंह रंधावा और चब्बेवाल से आप उम्मीदवार इशांक चब्बेवाल विजयी रहे थे जबकि बरनाला से कांग्रेस विधायक कुलदीप सिंह ढिल्लों विजयी रहे थे। स्पीकर इन चारों विधायकों को 2 दिसंबर को सुबह 11.30 बजे शपथ दिलाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here