उत्तराखंड की केदारनाथ सीट पर 20 नवंबर को उपचुनाव हुए थे, जिसके नतीजे आज सामने आ रहे हैं।
चुनावी नतीजों को लेकर आज पूरे देश में सियासी सरगर्मी तेज हो गई है। महाराष्ट्र और झारखंड के अलावा 14 राज्यों की 46 विधानसभा सीटों पर भी उपचुनाव करवाए गए, जिसके नतीजे आज सामने आ रहे हैं। सभी राज्यों के बीच कई लोगों की नजर उत्तराखंड की एकमात्र हॉट सीट केदारनाथ पर टिकी है। केदारनाथ में किसकी जीत होगी? इसका फैसला चंद मिनटों में हो जाएगा।
लाइव अपडेट
केदारनाथ सीट पर चौथे राउंड की मतगणना पूरी हो चुकी है। इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) उम्मीदवार आशा नौटियाल 6765 वोटों से आगे चल रही हैं। वहीं कांग्रेस के प्रत्याशी मनोज रावत 4376 मतों के साथ दूसरे नंबर पर हैं। इसके अलावा निर्दलीय उम्मीदवार त्रिभुवन सिंह भी 4912 वोट मिले हैं।
बीजेपी वर्सेज कांग्रेस
उत्तराखंड की केदारनाथ विधानसभा सीट की बात करें तो सत्ताधारी दल ने इस सीट पर जीत के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी थी। राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत 5 कैबिनेट मंत्रियों ने यहां मोर्चा संभाला था। पिछले उपचुनाव में बंद्रीनाथ और मंगलौर उपचुनाव हारने के बाद केदारनाथ सीट पर जीत हासिल करना बीजेपी के लिए साख का सवाल बन गया था, तो वहीं दोनों सीटों पर जीत हासिल करने वाली कांग्रेस का हौंसला भी सातवें आसमान पर था। चुनावी प्रचार के दौरान दोनों पार्टियों में करारी टक्कर देखने को मिली थी।
जुलाई में खाली हुई थी सीट
बता दें कि केदारनाथ सीट पहले बीजेपी के खाते में थी। इसी साल जुलाई में बीजेपी नेता शैला रानी रावत के निधन के बाद यह सीट खाली हो गई थी। वहीं 20 नवंबर को इस सीट पर उपचुनाव करवाए गए, जिसमें जीत के लिए सभी पार्टियों ने अपनी पूरी जान झोंक दी थी।