Home haryana Phagwara में बड़े देह व्यापार अड्डे का पर्दाफाश, एक लड़का व...

Phagwara में बड़े देह व्यापार अड्डे का पर्दाफाश, एक लड़का व 3 लड़कियां गिरफ्तार

5
0

थाना सदर Phagwara की Police ने गुप्त सूचना के आधार पर की गई बड़ी कार्रवाई

जिला Kapurthala की एस.एस.पी. वत्सला गुप्ता द्वारा जिले में सामाजिक तत्वों के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम के तहत थाना सदर Phagwara की Police ने गुप्त सूचना के आधार पर की गई बड़ी कार्रवाई के तहत स्थानीय गांव चक्क हकीम में 1 किराए की कोठी में चलाए जा रहे कथित देह व्यापार के अड्डे का पर्दाफाश किया है।
Phagwara Police द्वारा आयोजित किए गए पत्रकार सम्मेलन को संबोधित करते हुए DSP Phagwara Bharat Bhushan में मौके पर मौजूद रहे अन्य पुलिस अधिकारियों की उपस्थिति में बताया कि एस.पी फगवाड़ा रूपिंदर कौर भट्टी के आदेश पर पुलिस ने गांव चक्क हकीम में एक किराए की कोठी में गुप्त सूचना के आधार पर जब छापेमारी की तब वहां पर देह व्यापार के अड्डे का खुलासा हुआ हैं।
DSP Phagwara Bharat Bhushan  ने बताया कि SHO Thana Sadar Balwinder Singh Bhullar व Police टीम ने मौके से देह व्यापार के घिनौना कारोबार में संलिप्त एक लड़के और तीन लड़कियों को गिरफ्तार कर इनके खिलाफ 3, 4 इम्मोरल ट्रैफिक प्रीवैंशन एक्ट 1956 के तहत पुलिस केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं।
उन्होंने बताया कि अभी तक हुई जांच में यह पता लगा है कि इस अड्डे को चलाने वाली संचालिका जहां खुद भी देह व्यापार कर रही थी वहीं वह अपनी जानकार लड़कियों को बुलाकर जिस्मफरोशी का धंधा करवा रही थी।
DSP Phagwara ने बताया कि मौके से गिरफ्तार किए गए एक युवक की पहचान सुखविंदर कुमार पुत्र बलवीर सिंह वासी गोजो जिला होशियारपुर है। पुलिस में देह व्यापार के उक्त अड्डे से एक मोटरसाइकिल और करीब 26000 रुपए भारतीय करेंसी इत्यादि बरामद की है।
उन्होंने बताया कि चारों आरोपियों को अदालत में पेश कर इनका Police Remand हासिल किया जाएगा। ऐसी प्रबल संभावना है कि इनसे पुलिस पूछताछ के दौरान अहम खुलासे होंगे। पुलिस तफ्तीश का दौर जारी है।
Phagwara में यह चर्चा का विषय बना हुआ है कि गांव चक्क हकीम में चल रहे उक्त देह व्यापार का अड्डा किसकी शह और छत्रछाया के तहत बीते लंबे समय से चल रहा था?
लोग यह सवाल कर रहे है कि बाहर से Phagwara के गांव चक्क हकीम में आकर किराए की कोठी ले चलाए जा रहे उक्त अड्डे को इस भांति चलाने के पीछे कौन सफेदपोश सक्रिय रहे हैं क्योंकि बिना स्पोर्ट के ऐसे किसी भी कथित अड्डे को चलाना तो दूर इसकी कल्पना करनी भी कठिन है।
लोग यह भी कह रहे हैं कि ऐसा मुमकिन नहीं है कि इसकी जानकारी पुलिस आदि सहित किसी को नहीं थी? क्या जिला Kapurthala का शीर्ष पुलिस तंत्र इस तथ्य पर गहन से जांच करेगा? यह प्रश्न आम लोग पूछ रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here