लोकसभा में विपक्ष के नेता Rahul Gandhi ने अडाणी विवाद पर पार्टी और विपक्ष का पक्ष रखा।
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने अडाणी विवाद पर पार्टी और विपक्ष का पक्ष रखा। भाजपा की ओर से सांसद संबित पात्रा ने पलटवार करते हुए उनके आरोपों का जवाब दिया।
संबित पात्रा ने कहा कि राहुल जी आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में जिस प्रकार अपनी बातों को रख रहे थे, जैसा कि पहले भी रखते रहे हैं।
वे पीसी करते हैं और मोदीजी और बीजेपी पर आरोप लगाते हैं, सनसनी तो ऐसे मचाते हैं जैसे कोई बड़ा खुलासा करने वाले हैं। बीजेपी सांसद ने आगे कहा कि उन्होंने राफेल और कोविड की वैक्सीन पर भी वैसा ही किया और बाद में कोर्ट में जाकर कहा सॉरी मिलोर्ड।
आरोप कंपनी पर, जवाब भी कंपनी ही देगी
बीजेपी सांसद ने कहा कि आरोप कंपनी पर है, इसलिए जवाब भी कंपनी ही देगी। जुलाई 2021 से 2022 के बीच छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल की सरकार थी।
आंध्रप्रदेश की बात आती हैं, वहां पर लेनदेन की बात आती है, वहां पर जगन मोहन की सरकार थी। ओडिशा का नाम आया वहां पर बीजेडी सरकार थी, तमिलनाडु में भी आरोप हैं, लेकिन वहां पर डीएमके की सरकार थी। कहीं पर भी बीजेपी की सरकार नहीं थी।
पात्रा यहीं नहीं रुके उन्होंने आगे कहा कि मोदी जी की क्रेडिबिलिटी की बात आप करते हैं, लेकिन मौत के सौदागर से लेकर दुनिया भर की गालियां आप देते हैं। मोदी जी की क्रेडिबिलिटी यह है कि आज उनको विदेश में भी सम्मान मिल रहा है।
उन्हें देश की तरक्की बर्दाश्त नहीं
राहुल जी का स्ट्रक्चर भारतीय मार्केट को गिराने वाला है वो आक्रमण कर रहे हैं। हम अभी अर्थव्यवस्था में चौथे नंबर पर है और तीसरे पर आने वाले हैं। उन्हें बर्दाश्त नहीं है कि देश तरक्की करे।
सुबह से इनके लोग देश-विदेश में मार्केट को इंपैक्ट करने में जुटे हैं। जिसमें देश के ढाई करोड़ लोग अपनी कमाई की जमा पूंजी लगाते हैं। ये उनको नुकसान पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं।