Punjab की चार विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव जारी है।
पंजाब की चार विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव जारी है। शाम 6 बजे तक वोटिंग प्रक्रिया जारी रहेगी। पंजाब के चब्बेवाल, डेरा बाबा नानक, गिद्दड़बाहा और बरनाला में उपचुनाव शुरू हो गए है। इन चुनावों में CRPF की 16 कम्पनियां और पंजाब पुलिस के 6,481 जवान और अधिकारी ड्यूटी निभा रहे है। 3,868 पोलिंग स्टाफ चुनावी प्रक्रिया को अच्छे से सम्पन्न कराने के लिए ड्यूटी पर तैनात किया गया है।
-
चब्बेवाल से आप प्रत्याशी डॉ. इशांक चब्बेवाल बूथों का निरीक्षण करने पहुंचे। यहाँ उन्होंने कहा कि ‘निश्चित तौर पर हम बड़ी बढ़त के साथ जीतेंगे’
-
आम आदमी पार्टी के डेरा बाबा नानक से प्रत्याशी गुरदीप सिंह रंधावा अपने परिवार के साथ गांव शाहपुर जाजन में वोट डालने पहुंचे।
-
– पंजाब में हो रहे उपचुनावों को लेकर दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर कहा कि,”पंजाब में आज उपचुनाव के लिए मतदान हो रहा है। मेरी सभी मतदाताओं से अपील है कि अपने वोट का सही इस्तेमाल करें और पंजाब में हो रहे अच्छे कार्यों को आगे बढ़ाने के लिए मतदान करें।”
-
– डेरा बाबा नानक से कांग्रेस पार्टी की उम्मीदवार ओर मेंबर पार्लियामेंट सुखजिंदर सिंह रंधावा की पत्नी जतिंदर कौर रंधावा ने अपने गांव धारोवाली में अपनी वोट का इस्तेमाल किया।
-
– अभी तक गिद्दड़बाहा में 13.1 प्रतिशत, डेरा बाबा नानक में 9.7 प्रतिशत, चब्बेवाल में 4.15 प्रतिशत और बरनाला में 6.9 प्रतिशत वोटिंग हुई है।
-
– आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार गुरदीप रंधावा भी झड़प वाले स्थान पर पहुंचे। AAP समर्थकों का दावा, सुखजिंदर सिंह रंधावा ने चलवाई लाठी। मौके पर पहुंची पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है।
-
– डेरा बाबा नानक के डेरा पठाना के पोलिंग बूथ पर कांग्रेस और आप समर्थकों में झड़प हुई है। जानकारी के मुताबिक़ बूथ लगाने के लिए दोनों पार्टियों के समर्थक आमने – सामने हुए। मौके पर लाठियां भी चलाई गई। कांग्रेस के सुखजिंदर सिंह रंधावा मौके पर मौजूद रहे। उन्होंने आरोप लगाया की पुलिस को बहुत समय फोन किया, अभी तक पुलिस नहीं पहुंची। पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है।
-
– केंद्रीय मंत्री रवनीत बिट्टू ने उपचुनाव में खड़े बीजेपी उम्मीदवारों से वोट देने की अपील की है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी पंजाब को कर्जे से निकालना चाहते है, पंजाब के युवाओं को रोज़गार देना चाहते है। आज सारा देश उनका गुणगान कर रहा है। अगर हम पंजाब को कामयाब देखना चाहते है तो BJP को वोट दें।
-
– गिद्दड़बाहा से कांग्रेस प्रत्याशी अमृता वड़िग अपने पति और लुधियाना से सांसद राजा अमरेंद्र सिंह वड़िग के साथ वोट डालने से पहले गुरु घर में टेका माथा ।
-
– आम आदमी पार्टी के MP मीत हेयर पत्नी सहित वोट डालने पहुंचे।
-
– बीजेपी उम्मीदवार केवल सिंह ढिल्लों परिवार के साथ वोट डालने पहुंचे। इस मौके उन्होंने जीत का दावा किया।
-
– बरनाला से कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप सिंह ढिल्लों ने अपने परिवार सहित लोकतांत्रिक अधिकार का प्रयोग किया।
इनमें चब्बेवाल और गिद्दड़बाहा हॉट सीट मानी जा रही है। गिद्दड़बाहा में कांग्रेस की ओर से अमृता वड़िग, AAP की तरफ से डिम्पी ढिल्लों और मनप्रीत बादल BJP की ओर से मैदान में है।
तो वहीं चब्बेवाल सीट पर आम आदमी पार्टी से इशांक चब्बेवाल, कांग्रेस के रणजीत कुमार और भाजपा के सोहन सिंह ठंडल चुनाव लड़ रहे है।
डेरा बाबा नानक से कांग्रेस की जतिंदर कौर, AAP से गुरदीप सिंह रंधावा और भाजपा से रविकरण सिंह काहलों मैदान में है।
बरनाला से हरिंदर सिंह धालीवाल AAP की तरफ से, कुलदीप सिंह ढिल्लों कांग्रेस, केवल सिंह ढिल्लों भाजपा, गोबिंद सिंह संधू SAD (A) और गुरदीप सिंह बाठ आज़ाद उम्मीदवार के तौर पर चुनावी मैदान में है।
गिद्दड़बाहा में 1,66,731 वोटर आज नेताओं की किस्मत का फैसला करेंगे। यहां कुल 176 पोलिंग स्टेशन बनाए गए है, जिसमे से 96 संवेदनशील पोलिंग स्टेशन है। गिद्दड़बाहा में 1,148 पोलिंग स्टाफ चुनाव प्रक्रिया को पूरा करवाएंगे।
बात करें डेरा बाबा नानक विधानसभा सीट की तो यहाँ कुल 1,93,376 वोटर आज अपने लीडर का चुनाव करेंगे। यहाँ कुल 241 पोलिंग स्टेशन बनाए गए है। इनमे से 61 संवेदनशील बूथ है। इस सीट पर 701 स्टाफ ड्यूटी निभा रहा है।
चब्बेवाल में 1,59,432 लोग आज अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। यहाँ पर 205 पोलिंग स्टेशन बनाए गए है। जिसमे से 50 संवेदनशील है। 1044 पोलिंग स्टाफ यहाँ ड्यूटी पर तैनात है।
बरनाला में 1,77,426 वोटर आज वोट डाल के अपने लीडर का चुनाव करेंगे। यहाँ पर 212 पोलिंग स्टेशन बनाए गए है जिसमें से 37 संवेदनशील है।
इस सीट पर 975 पोलिंग स्टाफ चुनावी प्रक्रिया को पूरा करवाएंगे। 23 नवम्बर को उपचुनावों का रिजल्ट सामने आएगा। तब पता लगेगा की जनता ने किसको अपना समर्थन दिया है।