Home Latest News Jalandhar: छिंज मेले में चली गोलियां, मची भगदड़

Jalandhar: छिंज मेले में चली गोलियां, मची भगदड़

8
0

Jalandhar में Firing होने का मामला सामने आया है।

जालंधर में फायरिंग होने का मामला सामने आया है। ये घटना आदमपुर के पास पतारा में गत दिन गुरुवार को देर शाम घटी। गौरतलब है कि पतारा में छिंज का मेला चला था, जिसमें गोलियां चलने की खबर मिली हैं।

PunjabKesari

जिला देहात पुलिस के थाना पतारा के अंतर्गत आते गांव कंगनीवाल होशियापुर रोड पर स्थित गुरुद्वारा बाबा धीरोआणा साहिब में वीरवार को चल रहे  छिंज मेले में  गोलियां चलाने के मामले में थाना पतारा की पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार किया है।

इनकी पहचान सौदागर सिंह पुत्र दीदार सिंह निवासी गांव कंगनीवाल एवं हरजोत सिंह पुत्र हरदीप सिंह निवासी कपूर गांव के रूप में हुई है। दोनों के कब्जे से पुलिस ने एक गाड़ी और एक 315 बोर की गन और 32 बोर का रिवाल्वर बरामद किया है।

PunjabKesari

इस संबंध में थाना पतारा की पुलिस ने 46 नंबर FIR दर्ज की है। पतारा पुलिस आरोपियों को माननीय अदालत में पेश कर उनका पुलिस रिमांड लेकर उनसे और पूछताछ करेगी।

PunjabKesari

केस दर्ज किए जाने की पुष्टि थाना प्रभारी हरदेव प्रीत सिंह ने की है। बताया जा रहा है कि छिंज मेले में आयोजकों का एक संगठन के साथ विवाद हो गया। मामला इतना बढ़ गया कि संगठन के साथ आए कुछ लोगों ने अपनी राइफल से फायरिंग कर दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here