Home delhi केंद्रीय मंत्री Suresh Gopi समेत दो पर FIR, एंबुलेंस का निजी इस्तेमाल...

केंद्रीय मंत्री Suresh Gopi समेत दो पर FIR, एंबुलेंस का निजी इस्तेमाल करना पड़ा भारी

5
0

 केंद्रीय मंत्री सुरेश गोपी पर खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। 

त्रिशूर पूरम उत्सव के दौरान एंबुलेंस का इस्तेमाल किया गया। जिसको लेकर केंद्रीय मंत्री सुरेश गोपी और दो अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। गोपी पर इल्जाम लगाया गया कि उन्होंने चुनाव प्रचार के लिए मरीजों के लिए बनाई गई एंबुलेंस का इस्तेमाल किया है, जो नियमों का उल्लंघन है। हालांकि गोपी ने इन आरोपों से इनकार करते हुए कहा कि एंबुलेंस का इस्तेमाल बचाव के लिए किया गया था।

त्रिशूर पूरम उत्सव में हुआ था एंबुलेंस का इस्तेमाल

इस साल अप्रैल में त्रिशूर पूरम उत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें एंबुलेंस का इस्तेमाल किया गया था। इस मामले में अब केंद्रीय मंत्री सुरेश गोपी और दो अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। जिसमें केंद्रीय पेट्रोलियम, प्राकृतिक गैस और पर्यटन राज्य मंत्री अभिजीत नायर और एक एम्बुलेंस चालक का नाम शामिल है। इसकी जानकारी रविवार को पुलिस ने दी है।

सुरेश गोपी ने दी सफाई

FIR में कहा गया कि ‘गोपी प्रतिबंधों का उल्लंघन करते हुए अपने चुनाव प्रचार के लिए एंबुलेंस का मिसयूज किया। मरीजों के लिए बनाई गई एंबुलेंस को इस तरह के काम के लिए इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है। लेकिन उन्होंने प्रचार के लिए इसमें यात्रा की।’ इसपर गोपी ने अपना सफाई देते हुए कहा कि ‘उत्सव स्थल के पास उनकी कार पर हमला हुआ था, जिसके बाद वहां पर एंबुलेंस से बचाव का काम किया गया।’

मंत्री ने दावा किया कि उन्हें कुछ युवाओं ने बचाया था, जिन्होंने उन्हें उस एंबुलेंस में बैठाया था। इस दौरान वह एंबुलेंस पहले से ही उत्सव स्थल पर लोगों की मदद के लिए मौजूद थी। पुलिस ने बताया कि उनपर आईपीसी की धारा 279 और 34 और मोटर वाहन अधिनियम की धारा 179, 184, 188 और 192 लगाई गई हैं।

कौन हैं सुरेश गोपी?

66 साल के सुरेश गोपी केरल के अलप्पुजा के रहने वाले हैं। सुरेश गोपी ने कई बड़ी फिल्मों में काम किया है, साथ ही वह प्लेबैक सिंगर भी हैं। सुरेश गोपी लंबे वक्‍त तक टीवी शो भी होस्ट कर चुके हैं। बीजेपी उम्मीदवार सुरेश गोपी ने केरल की त्रिशूर लोकसभा सीट पर शानदार जीत हासिल करके इतिहास रच दिया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here