Home Latest News Commissionerate Police ने नशा तस्करों के अंतरराज्यीय गिरोह का किया भंडाफोड़, 2...

Commissionerate Police ने नशा तस्करों के अंतरराज्यीय गिरोह का किया भंडाफोड़, 2 किलो अफीम सहित दो आरोपी गिरफ्तार

15
0

पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर वाई प्वाइंट, भगत सिंह कॉलोनी, जालंधर के पास नाकाबंदी की थी।

 पुलिस आयुक्त स्वपन शर्मा के नेतृत्व में जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने शहर में एक अंतरराज्यीय अफीम तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ किया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए एसीपी ने बताया कि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर वाई प्वाइंट, भगत सिंह कॉलोनी, जालंधर के पास नाकाबंदी की थी।

उन्होंने बताया कि चेकिंग के दौरान एक सफेद रंग की महिंद्रा पिकअप गाड़ी नंबर UP25-DT-6590 स्लिप रोड पर सर्विस लेन से जालंधर से अमृतसर की ओर आती हुई दिखाई दी। एसीपी ऋषभ भोला ने बताया कि जब पुलिस पार्टी ने ड्राइवर को रुकने का इशारा किया तो ड्राइवर घबरा गया और भागने की कोशिश करने लगा।

एसीपी ने बताया कि पुलिस ने वाहन का पीछा किया और चालक से पूछताछ शुरू की, जिसकी पहचान बब्लू पुत्र मुन्ना लाल, निवासी ग्राम कमुआ, सरदार नगर, औनाला, थाना बमोरा, जिला बरेली, उत्तर प्रदेश और उसके साथी ने अपनी पहचान आकाश के रूप में की। कुमार पुत्र मोरा लाल निवासी ग्राम कैमुआ, थाना बमोरा, जिला बरेली, उत्तर प्रदेश।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने वाहन की जांच के दौरान उससे दो किलो अफीम बरामद की. एसीपी ऋषभ भोला ने बताया कि एफआईआर नंबर 143 दिनांक 21.10.2024 18-61-85 एनडीपीएस एक्ट के तहत पुलिस स्टेशन डिवीजन 1 जालंधर में दर्ज की गई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here