Home delhi Haryana और Rajasthan में आतंक मचाने वाले Lawrence Bishnoi गैंग के निशाने...

Haryana और Rajasthan में आतंक मचाने वाले Lawrence Bishnoi गैंग के निशाने पर क्यों है Mumbai

13
0

उत्तर भारत खासतौर पर Haryana , Punjab, दिल्ली और Rajasthan में Lawrence Bishnoi का खौफ चरम पर है.

लेकिन Lawrence Bishnoi के लिए रास्ता इतना आसान नहीं है. मुंबई में बिश्नोई गैंग को डी कंपनी को पहले हटाना होगा.माना जा रहा है कि लॉरेंस के लक्ष्य में उसका खास गुर्गा संपत नेहरा भी साथ दे रहा है.

ये बदमाश भी पंजाब की जेल में है, लेकिन अपने नेटवर्क के जरिए इसने मुंबई में बदमाशों की फौज खड़ी कर ली है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक लॉरेंस बिश्नोई ने संपत नेहरा की सलाह पर वारदात के पैटर्न अब चेंज कर लिए हैं

पूर्व मंत्री और NCP नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद बॉलीवुड जगत से लेकर राजनैतिक गलियारे तक हर कोई इस वक्त खौफ में है. सबके जहन में इस वक्त बस एक ही बात है कि सलमान खान के करीबियों में से अगला नंबर अब किसका है.

सलमान खान की दोस्ती अब किस पर भारी पड़ने वाली है. कुख्यात गैंगस्टर लॉरेन्स बिश्नोई अब किसे अपना अगला निशाना बनाने वाला है.  बाबा सिद्दिकी सलमान के बेहद करीब थे और जिस तरह से उनकी हत्या की जिम्मेदारी कुख्‍यात गैंगस्‍टर लॉरेंस बिश्नोई ने ली है वह सलमान के करीबियों के लिए किसी चेतावनी से कम नहीं.

दाऊद से भी दो कदम आगे  Bishnoi गैंग

गुजरात के साबरमती जेल में बंद रहते हुए कुख्‍यात गैंगस्‍टर Lawrence Bishnoi ने कई हाई-प्रोफाइल मर्डर्स को अंजाम दिया है. पंजाब में सिद्धू मूसेवाला की हत्या से लेकर कनाडा में एपी ढिल्लों और मुंबई में सलमान के घर के बाहर फायरिंग के बाद अब बाबा सिद्दिकी की हत्या में भी बिश्नोई गैंग का ही हाथ है. दिल्ली से लेकर यूपी, महाराष्ट्र तक लॉरेंस बिश्नोई गैंग का आतंक है.

हालांकि, Lawrence Bishnoi  के गैंग का आतंक ठीक उसी तरह फैल रहा है जैसे कुछ दशक पहले अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम का था. पहले दाऊद के दहशत में लोग जी रहे थे तो अब लॉरेंस बिश्नोई के. हालांकि, बिश्नोई गैंग के तरीके दाऊद के तरीकों से अलग है. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि अब लॉरेंस बिश्नोई धीरे-धीरे दाऊद की जगह ले रहा है. या यूं कहे की अब दाऊद से भी दो कदम आगे क्राइम की दुनिया का सरताज बन गया है.

बता दें कि, NIA द्वारा गैंगस्टर टेरर केस में कुख्यात गैंगस्टर Lawrence Bishnoi और गोल्डी बराड़ के खिलाफ एक चार्जशीट दाखिल की गई है. इस चार्जशीट में साफ-साफ बताया गया है कि, 90 के दशक में जिस तरह ड्रग्स ट्रैफिकिंग, जबरखोरी रैकेट और टारगेट किलिंग कर दाऊद इब्राहीम ने अपनी डी-कंपनी बनाई. उसी तरह ठीक लॉरेंस भी वसूली रैकेट और टारगेट किलिंग कर अपनी क्राइम की दुनिया खड़ा कर रहा है.

Punjab से शुरू हुआ था Lawrence Bishnoi गैंग

Lawrence Bishnoi जेल से ही सारे काम करवा रहा है. जेल के बाहर इस गैंग का संचालन भारतीय एजेंसी NIA की वांटेड लिस्ट में शामिल गोल्डी बराड़ करता है. NIA द्वारा दी गई चार्जशीट में बताया गया है कि बिश्नोई गैंग में लगभग 700 शूटर्स हैं. जिसमें से पंजाब से 300 जुड़े हैं. भारत में 11 राज्य तो वहीं भारत के अलावा 6 देशों में बिश्नोई गैंग का आतंक फैल हुआ है. लॉरेंस ने पंजाब से अपने गैंग की शुरुआत की थी. जिसके बाद धीरे-धीरे वह हरियाणा से लेकर राजस्थान, दिल्ली, महाराष्ट्र, झारखंड, उत्तर प्रदेश और बाकी राज्यों की गैंग को अपने में शामिल कर एक बड़ा गैंग बनाया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here