Home Latest News Central Jail Amritsar में सर्च ऑपरेशन के दौरान 24 मोबाइल, 14 सिम...

Central Jail Amritsar में सर्च ऑपरेशन के दौरान 24 मोबाइल, 14 सिम और 100 बीड़ी बंडल बरामद

11
0

केंद्रीय जेल अमृतसर में बंद कैदियों के खिलाफ लगातार सर्च ऑपरेशन चल रहे हैं।

केंद्रीय जेल अमृतसर में बंद कैदियों के खिलाफ लगातार सर्च ऑपरेशन चल रहे हैं। इस दौरान सोमवार की रात को चलाए गए ऑपरेशन के दौरान 24 मोबाइल फोन और अन्य सामान बरामद किया गया है। थाना इस्लामाबाद की पुलिस को सहायक सुपरिटेंडेंट सरबजीत सिंह द्वारा की गई शिकायत पर केस दर्ज किया गया है। उनके अनुसार गुरजोत सिंह निवासी गांव झंडा वाला जिला बठिंडा सूरज निवासी नजदीक दरगाह नूरी शाह इस्लामाबाद अमृतसर, अर्श जोत सिंह निवासी गांव ताजपुर अमृतसर देहाती, लव दीप सिंह निवासी गांव गगोमाहल, जोबन दीप सिंह गांव जलाल कलां अमृतसर देहाती, धर्मेंद्र सिंह निवासी प्रीत नगर मोहकमपुर अमृतसर, सुखचैन सिंह निवासी गांव खुरमानिया नजदीक अटारी बॉर्डर अमृतसर इस समय निवासी एयरपोर्ट रोड नजदीक पुरानी जेल प्रीत विहार, हरप्रीत सिंह निवासी गली नंबर 3 कोट मित सिंह तरन तारन रोड, शिव भाटिया निवासी गली नंबर 5 शरीफपुरा सामने बस स्टैंड अमृतसर, परविंदर सिंह निवासी गांव दौला जिला कपूरथला, हरि सिंह निवासी गांव सुरसिंह तरन तारन, राज प्रीत सिंह निवासी गांव चब्बा नजदीक गुरु द्वारा शहीद बाबा नोध सिंह अमृतसर और शमशेर सिंह निवासी गांव चाटीविंड से मोबाइल फोन और अन्य पाबंदीशुदा सामान बरामद किया गया है। जेल अधिकारियों और जेल के सुरक्षा कर्मियों द्वारा जेल में बंद कैदियों से 24 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। इनमें से 14 सिम कार्ड भी बरामद किए गए हैं। 11 मोबाइल फोन टच वाले और तेरा मोबाइल फोन कीपैड वाले हैं। इसके अलावा एक और फोन और 100 बंडल बीड़ी बरामद की गई है। थाना इस्लामाबाद में केस दर्ज किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here