इंग्लैंड की टीम इन दिनों पाकिस्तान के दौरे पर है। दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट मैच मुल्तान में खेला जा रहा है। इस मैच पाकिस्तान की टीम पर हार का खतरा मंडरा रहा है। पाकिस्तान के लिए सबसे बड़ा दर्द उनके स्टार बल्लेबाज बाबर आजम की खराब फॉर्म बनी हुई है।
बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के बाद इंग्लैंड के खिलाफ भी बाबर का फ्लॉप शो जारी है। दोनों पारियों में बाबर ने अपनी खराब बल्लेबाजी से फैंस और टीम को निराश किया है। जिसके बाद अब बाबर आजम पर पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर ने अपनी भड़ास निकाली है।
बाबर पर भड़के बासित अली
पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर ने बाबर आजम की खराब फॉर्म को लेकर उनको लताड़ा है। अपने यूट्यूब चैनल पर बोलते हुए बासित अली ने कहा कि, “बाबर को अब कहना चाहिए कि मुझे आराम की जरुरत है। 18 पारियों से उसने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है।
अगर उसकी जगह कोई और खिलाड़ी खराब प्रदर्शन कर रहा होता तो वो तीन मैचों के बाद ही टीम से बाहर हो जाता, जैसे फवाद आलम हुआ और ये कड़वा सच है। बहुत हुआ ये, पूरी दुनिया हंस रही है। क्या ऐसे खेलना चाहिए?”
दोनों पारियों में फ्लॉप बाबर आजम
इंग्लैंड के खिलाफ पाकिस्तान टीम ने पहली पारी में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 556 रन बनाए थे। लेकिन बाबर आजम ने इस पारी में फिर से निराश किया था।
पहली पारी में बाबर के बल्ले से महज 30 रन निकले थे। जिसके बाद फैंस को उम्मीद थी कि दूसरी पारी में शायद बाबर के बल्ले से अच्छी पारी देखने को मिलेगी, लेकिन दूसरी पारी में बाबर 15 गेंद खेलने के बाद महज 5 रन बनाकर आउट हो गए। बाबर आजम का खराब प्रदर्शन अब पाकिस्तान टीम की चिंता का विषय बना हुआ है।