Home Latest News ‘सही तरीके से अपने दिमाग का इस्तेमाल…’,दूसरे टी-20 से पहले Yuvraj ने...

‘सही तरीके से अपने दिमाग का इस्तेमाल…’,दूसरे टी-20 से पहले Yuvraj ने दी अपने चेले को नसीहत

11
0

लगभग दो महीने बाद पहली बार एक्शन में लौटे भारतीय युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले मैच में तेज शुरुआत की।

हालांकि उनकी पारी ज्यादा लंबी नहीं चल सकी, जहां साथी सलामी बल्लेबाज संजू सैमसन के साथ गलतफहमी के कारण उन्हें रन आउट होना पड़ा। उन्होंने सात गेंदों पर 16 रन बनाए, जिसमें दो चौके और एक छक्का शामिल रहा। उनकी इस पारी के बाद अब उनके गुरु युवराज सिंह ने उन्हें नसीहत दी है।

दरअसल टीम इंडिया के जीतने के बाद अभिषेक ने एक फोटो शेयर की थी। इस पर उनके एक फैन ने कहा कि जल्द ही एक बड़ी पारी आने वाली है। इस पर युवराज ने मजे लेते हुए कहा, ‘केवल तभी जब हम अपना दिमाग सही तरीके से लगाएंगे।’ अभिषेक ने इस साल आईपीएल 2024 के शानदार सेशन के बाद जिम्बाब्वे के खिलाफ टी-20 सीरीज में 47 गेंदों में 100 रन बनाकर इंटरनेशनल क्रिकेट में धमाका किया था। उन्होंने अपने इस शतक का क्रेडिट युवराज को दिया था।

अभिषेक का ऐसा रहा है करियर

24 साल के अभिषेक ने अब तक छह टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। उन्होंने यहां 179.49 के स्ट्राइक रेट और 28 की औसत से 140 रन बनाए हैं। इस युवा बल्लेबाज की चमक आईपीएल में जमकर दिखती है, जहां उन्होंने 63 मैचों में 25.48 की औसत से 1376 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से सात फिफ्टी निकली हैं।