Home Latest News Jalandhar में होगी Punjab सरकार की कैबिनेट मीटिंग, किसानों को लेकर हो...

Jalandhar में होगी Punjab सरकार की कैबिनेट मीटिंग, किसानों को लेकर हो सकते हैं बड़े फैसले

7
0

पंजाब सरकार की अगली कैबिनेट मीटिंग कल जालंधर के पीएपी में होने जा रही है। इस कैबिनेट मीटिंग में मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान कई महत्वपूर्ण फैसलों पर मुहर लगा सकते हैं। इसके साथ ही कई मुद्दों पर चर्चा भी जा सकती है। यह मीटिंग दोपहर 1 बजे से शुरू होगी।

किसानों की मांगों पर लिया जा सकता है फैसला
सीएम मान की अगुवाई में होने वाली मीटिंग में किसानों की मांगों पर फैसला लिया जा सकता है। जिसमें धान खरीद और अन्य जो किसानों की मांगे हैं उन पर विचार करके आदेश जारी किया जा सकता है।

आज चंडीगढ़ में बुलाई थी मीटिंग

आपको बता दें, सीएम मान ने आज चंडीगढ़ में सीएम आवास पर 12 बजे हाई लेवल मीटिंग बुलाई। यह मीटिंग खरीद के मुद्दे होगी, जिसमें सभी वरिष्ठ अधिकारियों को मौजूद रहने को कहा गया है।

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान इन दिनों पूरे एक्शन मोड में हैं और जिसके मद्देनजर उन्होंने कल चंडीगढ़ में एक बार फिर से अधिकारियों तलब कर अहम बैठक बुलाई है।

बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के आवास पर कल एक और अहम बैठक होने जा रही है, जिसमें प्रोक्योरमेंट के मुद्दे पर विशेष चर्चा होगी। मीटिंग में सभी बड़े अधिकारी मौजूद रहेंगे।

बता दें इन दिनों राज्य की मंडियों में धान की फसल तैयार होकर आ रही है और खरीद का काम जोरों पर है। इसी को ध्यान में रखते हुए सी.एम. मान कल अधिकारियों की विशेष बैठक बुलाई है, जिसमें धान की खरीद संबंधी अधिकारियों को विशेष दिशा निर्देश दिए जाएंगे।