Home delhi Himachal Pradesh: ऊना से Delhi जा रही Vande Bharat ट्रेन पर पथराव,...

Himachal Pradesh: ऊना से Delhi जा रही Vande Bharat ट्रेन पर पथराव, 2 कोच के टूटे शीशे, यात्री सुरक्षित

9
0

भारत ट्रेनों पर पथराव करने का सिलसिला थम नहीं आ रहा. ताजा मामला हिमाचल प्रदेश का है, जहां पिछले दो दिनों से लगातार वंदे भारत ट्रेन पर पथराव किया जा रहा है।

ऊना जिले के अंब अंदौरा से नई दिल्ली जा रही वंदे भारत ट्रेन को निशाना बनाया गया और जमकर पत्थरबाजी की की गई. इस घटना में ट्रेन के 2 कोच के शीशे टूट गए हैं. इस घटना से ट्रेन में मौजूद यात्रियों के बीच हड़कंप मच गया।

बताया जा रहा है कि ट्रेन जब ऊना से चुरूडू टकारला के बीच से गुजर रही थी, उसी दौरान पथराव किया गया. इस घटना की जानकारी वंदे भारत ट्रेन के लोको पायलट ने आरपीएफ को दी. जिसके बाद आरपीएफ घटना स्थल पर पहुंची और जांच जांच शुरू की. हालांकि इस घटना में कोई यात्री घायल नहीं हुआ है और सभी लोग पूरी तरह से सुरक्षित है।

वंदे भारत ट्रेन पर पथराव

रविवार को हिमाचल प्रदेश में लगातार दूसरे दिन वंदे भारत ट्रेन पर पथराव की घटना सामने आई है. बीते शनिवार को भी ट्रेन पर पथराव हुआ था. दोपहर करीब सवा 1 बजे ट्रेन जब गांव बसाल से गुजर रही थी, उसी समय शरारती तत्वों ने पथराव किया था।

इस पथराव में ट्रेन के चार कोचों ई-1, ई-2, सी-7 और सी-10 को नुकसान पहुंचा है. इन दोनों कोचों के शीशे टूट गए. बताया जा रहा है कि ट्रेन पर हमले के बाद डर के मारे सभी यात्री सीटों के नीचे छिप गए।

पुलिस ने की ग्रामीणों से पूछताछ

वहीं इस घटना की जानकारी मिलने के बाद रेलवे पुलिस फौरन हरकत में आई और उसने कार्रवाई शुरू की. आरपीएफ और ऊना पुलिस की टीम घटनास्थल के आसपास के गांवों में गई और वहां के लोगों से पूछताछ की. रेलवे अधिकारियों के मुताबिक ट्रेन को हुए नुकसान का आंकलन किया जा रहा है।

अधिकारी ने बताया की दोषियों को पकड़ने के लिए हर मुमकिन कोशिश की जा रही है. रेलवे चौकी ऊना के कार्यवाहक प्रभारी मोहिंद्र सिंह ने का कहना है कि रेलवे पुलिस रेलवे संपत्ति को हुए नुकसान को लेकर आगामी कार्रवाई कर रही है।

कानपुर में भी हुआ था वंदे भारत ट्रेन पर पथराव

वहीं लगातार वंदे भारत जैसी महत्वपूर्ण ट्रेनों पर हो रहे पथराव के चलते यात्रियों की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है. लवे प्रशासन ने यात्रियों को सलाह दी है कि वे यात्रा के दौरान सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना फौरन संबंधित अधिकारियों को दें. वैसे ये कोई पहला मौका नहीं है जब वंदे भारत ट्रेन पर पथराव की घटना सामने आई है।

इससे पहले कानपुर में वंदे भारत ट्रेन पर पथराव की घटना सामने आई थी. ट्रेन जब वाराणसी-दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस कानपुर स्टेशन पर पहुंची. उसी दौरान कानपुर के पनकी स्टेशन के पास उपद्रवियों ने ट्रेन पर पथराव कर दिया. इस पतराव में एसी चेयर कार (सी-7) कोच की खिड़की टूट गई थी।