Home haryana Hathin में Congress and BJP की टक्कर, मो. इसराइल और Manoj Rawat...

Hathin में Congress and BJP की टक्कर, मो. इसराइल और Manoj Rawat में कौन पड़ेगा भारी?

8
0

हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए 5 अक्टूबर को वोटिंग हुई थी। वहीं मंगलवार को मतों की गिनती होगी। काउंटिंग सुबह 8 बजे से शुरू होगी। वहीं दोपहर तक इसके रुझान लगभग आ जाएंगे। पलवल जिले के अंदर आनेवाली हथीन विधानसभा सीट से कांग्रेस ने इस बार मोहम्मद इसराइल पर भरोसा जताया है। उनका मुकाबला भाजपा के मनोज रावत से है। वर्तमान में बीजेपी के प्रवीण डागर यहां से विधायक हैं। उन्होंने मोहम्मद इसराइल को हराया था।

हथीन विधानसभा क्षेत्र में कुल दो लाख 38 हजार 881 मतदाता है, जिनमें एक लाख 28 हजार 635 पुरुष, एक लाख दस हजार 235 महिला व 11 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं। हथीन विधानसभा क्षेत्र में 251 मतदान केंद्र बनाए गए थे। चुनाव आयोग के मुताबिक पलवल में सबसे ज्यादा वोटिंग हथीन विधानसभा सीट पर हुई थी। यहां 77.87 प्रतिशत वोट पड़े। वहीं सबसे कम पलवल सीट पर 71.70 प्रतिशत मत पड़े।

हथीन सीट से ये हैं चुनावी मैदान में

हथीन सीट पर कांग्रेस से मोहम्मद इसराइल, भाजपा से मनोज रावत, इनेलो से तैय्यब हुसैन भीमसीका, जजपा से रविंद्र सहरावत, आम आदमी पार्टी से कर्नल राजेंद्र रावत, निर्दलीय के रूप में पूर्व विधायक केहर सिंह रावत, धर्मेंद्र तेवतिया समेत कुल आठ प्रत्याशी मैदान में हैं। यह विधानसभा सीट फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है।

हथीन विधानसभा क्षेत्र में कुल दो लाख 38 हजार 881 मतदाता है जिनमें एक लाख 28 हजार 635 पुरुष एक लाख दस हजार 235 महिला व 11 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं। हथीन विधानसभा क्षेत्र में 251 मतदान केंद्र बनाए गए थे। पलवल में सबसे ज्यादा वोटिंग हथीन विधानसभा सीट पर हुई थी। यहां 77.87 प्रतिशत वोट पड़े। वहीं सबसे कम पलवल सीट पर 71.70 प्रतिशत मत पड़े।