Home Latest News Ludhiana में coloniser Vikas Pasi के घर पर ईडी की raids, रियल...

Ludhiana में coloniser Vikas Pasi के घर पर ईडी की raids, रियल एस्टेट कारोबारियों में मचा हड़कंप

7
0

पर्ल एग्रो कार्पोरेशन लिमिटेड (पीएसीएल) से जुड़े करीब 60 हजार करोड़ रुपये के चिट फंड ( पौंजी स्कीम) घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) देहरादून शाखा की टीम ने दून में एक बिल्डर के ठिकानों पर छापेमारी की। टीम ने बड़ी संख्या में जमीन, अन्य संपत्तियों के दस्तावेज और और इलेक्ट्रानिक डिवाइस कब्जे में लिए।

विकास पासी के घर और कार्यलयों पर ईडी की दबिश

ईडी की अलग-अलग टीमें पंजाब और हरियाणा आदि राज्यों में भी घोटाले से जुड़े तमाम व्यक्तियों के घरों और प्रतिष्ठानों की जांच में भी जुटी हैं। ईडी टीम ने पंजाब के बड़े कॉलोनाइजर एप्पल हाईट्स के मालिक विकास पासी के घर सहित लुधियाना और मोहाली स्थित कार्यालयों पर शुक्रवार की सुबह दबिश दी।

एप्पल हाईट्स के मालिक विकास पासी के घर व कार्यालयों पर ईडी की रेड के बाद लुधियाना शहर के रियल स्टेट कारोबारियों में हड़कंप मच गया। कई जांच से बचने के लिए अपने दस्तावेज समेट कार्यालय बंद करके भाग गए।

ईडी को रेड को लेकर क्या बोले विकास पासी

रेड को लेकर एप्पल हाईट्स के मालिक विकास पासी ने कहा कि पर्ल ग्रुप वाले मामले में इससे पूर्व सीबीआई, ईडी सहित विभिन्न विभागों को वे सारी जानकारियां दे चुके हैं। इसको लेकर उन्हें क्लीन चिट भी मिली है।

कोर्ट में भी उनको राहत दी गई है। शुक्रवार को विभाग की टीम द्वारा पूछे गए सभी सवालों के उन्होंने संतुष्टि जनक जवाब दिए हैं और किसी भी तरह के दस्तावेज उनसे नहीं लिए गए हैं।