पंजाब में संगठित अपराध को बड़ा झटका देते हुए एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) ने जस्सा बुर्ज गिरोह के सरगना जसप्रीत सिंह उर्फ जस्सा को गिरफ्तार किया है। एजीटीएफ ने बठिंडा पुलिस के साथ मिलकर यह कार्रवाई की। जिसमें जस्सा के साथ गिरोह के 3 और साथियों को एजीटीएफ ने पकड़ा। यह जानकारी डीजीपी गौरव यादव ने एक्स पर एक पोस्ट में साझा की।
गिरफ्तार किये गये आरोपियों पर पहले से ही हथियारों की तस्करी, छीनाझपटी और अपहरण में शामिल थे। रिकॉर्ड के अनुसार, जसप्रीत सिंह उर्फ जस्सा के खिलाफ जघन्य अपराधों की कुल 11 एफआईआर दर्ज हैं।
पुलिस ने तलाशी अभियान में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया। पुलिस ने मैगजीन के साथ 4 पिस्तौल (32 बोर) और 11 जिंदा कारतूस बरामद किए। आरोपियों के खिलाफ पंजाब में कुल सात आपराधिक मामले दर्ज हैं।
ऐसे कुख्यात अपराधियों और गैंगस्टरों की गिरफ्तारी के साथ ही पंजाब पुलिस संगठित अपराध के नेटवर्क को नष्ट करने का हर संभव प्रयास कर रही है।