आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के आखिरकार नये घर का पता चल गया है। केजरीवाल शुक्रवार यानी चार अक्टूबर को फ्लैग स्टाफ रोड स्थित मुख्यमंत्री आवास को खाली कर देंगे।
केजरीवाल (Arvind Kejriwal) अब आप राज्यसभा सांसद अशोक मित्तल (Who is Ashok mittal) के साथ उनके सरकारी आवास में परिवार के साथ रहेंगे। बता दें मित्तल का आवास नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में पड़ता है। पूर्व सीएम को अपना घर देने वाले मित्तल ने कहा कि आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल के साथ रहकर भ्रष्टाचार से लड़ने की सीख मिलेगी। उनके फैसले से खुशी मिली।
खुद के साथ रहने का केजरीवाल को दिया था निमंत्रण-मित्तल
राज्यसभा सांसद ने बताया कि केजरीवाल द्वारा CM आवास छोड़ने के बाद खुद के साथ रहने का निमंत्रण दिया था। उन्होंने कहा कि आप के अन्य नेताओं ने भी साथ रहने का निमंत्रण दिया था, लेकिन उन्होंने मेरे साथ रहने (Arvind Kejriwal New House) का फैसला लिया। आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में जीतकर पुनः केजरीवाल दिल्ली की जनता की सेवा करेंगे।
इस्तीफे के बाद घर छोड़ने का किया था फैसला
गौरतलब है कि हाल ही में दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद अरविंद केजरीवाल ने सीएम आवास खाली करने की घोषणा की थी। इसके बाद आम आदमी पार्टी के नेताओं, पार्षदों , विधायकों और सांसदों ने केजरीवाल को अपना घर देने की पेशकश की थी। बता दें कि केजरीवाल वर्ष 2015 से सिविल लाइंस के फ्लैग स्टाफ रोड स्थित आधिकारिक बंगले में रह रहे हैं।
अरविंद केजरीवाल को नई दिल्ली इलाके में एक घर मिला है। जहां वह अगले एक- दो दिन में अपने परिवार के साथ शिफ्ट कर जाएंगे। पूर्व CM को अपना घर देने पर आप के सांसद अशोक मित्तल ने बयान दिया है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल के साथ रहकर भ्रष्टाचार से लड़ने की सीख मिलेगी। फिर से आगामी चुनाव में प्रचंड बहुमत से सरकार आएगी।