Home Latest News Mohammed Shami की वापसी को लगा झटका! सामने आई बड़ी जानकारी

Mohammed Shami की वापसी को लगा झटका! सामने आई बड़ी जानकारी

11
0

 भारतीय टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी वनडे विश्व कप 2023 के बाद से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। घुटने की चोट के चलते शमी नेशनल क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में रिहैब प्रक्रिया से गुजर रहे हैं। फैंस को उम्मीद थी कि ऑस्ट्रेलिया के साथ होने वाली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से पहले शमी पूरी तरह से फिट होकर टीम इंडिया में वापसी कर सकते हैं लेकिन अब एक बार फिर से फैंस की उम्मीदों को बड़ा झटका लगता हुआ दिखाई दे रहा है।

रिहैब के दौरान चोटिल हुए शमी

टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक एनसीए में रिहैब प्रक्रिया के दौरान मोहम्मद शमी एक बार फिर से चोटिल हो गए हैं। जिससे शमी के घुटने में सूजन आ गई है। जिससे शमी की वापसी में और ज्यादा देरी हो सकती है।

दावा किया जा रहा है कि शमी अब 6 से 8 सप्ताह तक क्रिकेट से दूर रह सकते हैं। यानी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में शमी के खेलने पर और ज्यादा संशय बनता हुआ दिखाई दे रहा है।

मोहम्मद शमी की हालिया चोट पर बीसीसीआई के अधिकारी ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया कि शमी की घुटने की चोट एक बार फिर उभर कर सामने आई है।

बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनकी चोट की गहनता से जांच कर रही है और लगातार शमी की स्थिति पर नजरें बनाए हुए हैं। अभी शमी की वापसी पर थोड़ा समय लग सकता है। दूसरी तरफ शमी ने गेंदबाजी शुरू कर दी है और वे वापसी की पूरी कोशिश कर रहे हैं।

शमी का क्रिकेट करियर

मोहम्मद शमी ने टीम इंडिया के लिए 64 टेस्ट, 101 वनडे और 23 टी20 मैच खेले हैं। 64 टेस्ट मैचों में शमी ने भारत के लिए 229 विकेट चटकाए हैं। इसके अलावा वनडे में 195 विकेट और टी20 में 23 विकेट हासिल किए हैं।

वनडे विश्व कप 2023 में शमी ने काफी कमाल की गेंदबाजी की थी। इस टूर्नामेंट में शमी सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। विश्व कप में शमी ने 24 विकेट हासिल किए थे।