बॉलीवुड एक्टर गोविंदा के संग आज सुबह हादसा हो गया। दरअसल, एक्टर के पैर में उनकी ही रिवॉल्वर से गोली लग गई। घटना के तुरंत बाद अभिनेता को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया।
हादसे की जानकारी मिलते ही एक्टर के फैंस भी चिंता में आ गए और उनके लिए दुआ करने लगे। सभी प्रार्थना कर रहे हैं कि एक्टर जल्दी ठीक हो जाएं। इस बीच अब अस्पताल से गोविंदा का ओडियो बयान सामने आया है। जी हां, एक्टर ने खुद अपनी हेल्थ के बारे में जानकारी दी है। आइए जानते हैं कि उन्होंने क्या कहा?
गोविंदा का ओडियो बयान जारी
अस्पताल से सामने आए गोविंदा के ओडियो बयान में एक्टर ने कहा कि नमस्कार, प्रणाम… मैं हूं गोविंदा, आप सबके आशीर्वाद, मां-बाप के आशीर्वाद और गुरु की कृपा से ठीक हूं। गोली लगी थी, जो निकाल दी गई है।
मैं धन्यवाद देता दूं डॉक्टर्स को और आप सबको, धन्यवाद, प्रणाम। गोविंदा का ये बयान सामने आने के बाद हर किसी को अब राहत मिली है। नहीं तो सभी को एक्टर की चिंता खाए जा रही थी।
कैसे चली गोली?
गौरतलब है कि आज सुबह गोविंदा को उन्हीं की लाइसेंसी रिवॉल्वर से गोली लग गई थी। दरअसल, अभिनेता की वाइफ इस वक्त कोलकाता में हैं और गोविंदा खुद भी कोलकाता जाने वाले थे।
इसके पहले वो अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर निकालकर अलमारी में रख रहे थे, लेकिन गन अनलॉक थी और अलमारी में रखते वक्त एक्टर के हाथ से गम छूट गई। अनलॉक होने की वजह से मिसफायर हुआ और गोली सीधा गोविंदा के घुटने के नीचे जा लगी।
पुलिस ने साधी चुप्पी
फिलहाल गोविंदा ठीक हैं और अभी अस्पताल में ही हैं। जानकारी मिल रही है कि अभी किसी को भी एक्टर से मिलने की इजाजत नहीं है और पुलिस अपना काम कर रही है।
साथ ही कहा जा रहा है कि इस मामले में अब परिवार सहित अन्य लोगों के भी बयान दर्ज किए जाएंगे। हाल ही में पुलिस ऑफिसर दया नायक को अस्पताल से बाहर निकलते हुए देखा गया। हालांकि इस मामले पर अभी उन्होंने कोई बयान नहीं दिया और चुप्पी साधी रखी।