पंजाब की तरह हरियाणा में भी एक अक्तूबर से धान की सरकारी खरीद शुरू नहीं हो पाई। कैथल के जींद रोड स्थित विस्तार अनाज मंडी में पीआर धान की खरीद न होने से नाराज किसानों ने मंगलवार को हिसार-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर जाम लगा दिया। इस दौरान किसानों ने सरकार और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए रोष जताया। जाम के चलते वाहनों की आवाजाही प्रभावित हो रही है, जिससे वाहन चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा।
वहीं, किसानों का कहना है कि पिछले 10 दिनों से वह परेशान हैं। वह मार्केट कमेटी में भी गए, लेकिन कोई उनकी सुनवाई नहीं कर रहा। दोपहर करीब साढ़े 12 किसानों ने जाम लगा दिया। जाम के बाद मौके पर मार्केट कमेटी के सचिव बसाऊ राम पहुंचे। इसके साथ ही एसडीएम अजय भी पहुंचे। करीब डेढ़ घंटे के बाद करीब सवा दो बजे किसानों ने आश्वासन पर जाम खोला।